क्या ओवैसी के बयान पर तरुण चुघ का गुस्सा जायज है?

Click to start listening
क्या ओवैसी के बयान पर तरुण चुघ का गुस्सा जायज है?

सारांश

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ओवैसी के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने ओवैसी पर मुस्लिम समाज को गुमराह करने का आरोप लगाया। चुघ का कहना है कि यह बयान तुच्छ वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा है। जानें पूरी कहानी।

Key Takeaways

  • तरुण चुघ ने ओवैसी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
  • वक्फ संशोधन कानून का उद्देश्य गरीब मुस्लिमों की सहायता करना है।
  • भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति का जिक्र किया गया।
  • मोदी सरकार की ईमानदारी और विकास पर जोर दिया गया।

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार में दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ओवैसी लगातार झूठ बोलकर देश और मुस्लिम समाज को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

तरुण चुघ ने ओवैसी के बयान के बारे में कहा कि यह सब तुच्छ वोट बैंक की राजनीति के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वक्फ संशोधन कानून का मस्जिद, दरगाह या कब्रिस्तान से कोई संबंध नहीं है। इस कानून का उद्देश्य जकात के धन को सीधे गरीब मुस्लिम, विधवाओं, बेसहारा बच्चों और पसमांदा मुस्लिमों तक पहुंचाना है। वक्फ संपत्ति को भू-माफिया और भ्रष्टाचार के चंगुल से मुक्त करके जरूरतमंद मुस्लिम समाज के कल्याण के लिए यह कानून बनाया गया है।

इसके साथ ही तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशी टूलकिट के तहत देश के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। देश के संस्थानों, लोकतंत्र, नेतृत्व और नीतियों के खिलाफ विदेश में जाकर बोलना और भ्रम फैलाना उनकी आदत बन चुकी है।

तरुण चुघ ने 2014 के चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता ने भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति को उखाड़ फेंका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ईमानदार सरकार बनाई। वहीं, जिन युवराज-युवरानियों ने 2004 से 14 तक देश के खजाने को लूटा, 12 लाख करोड़ रुपए की ठगी की, कोयला, कोलगेट, 2जी जैसे कई घोटाले किए, उन्हें जनता ने कान से पकड़कर सत्ता से बाहर जाने का रास्ता दिखाया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में ऐतिहासिक और प्रभावशाली कार्य करके यह साबित किया है कि ईमानदारी और विकास ही असली राजनीति है। देश का जन-जन राहुल गांधी जैसे नौसिखिया युवराज और युवरानियों को लगातार दो दर्जन चुनाव हरा चुका है और अब भी जन-जन का फैसला है कि देश के खिलाफ बोलने वाले दल विपक्ष में बैठेंगे।

Point of View

जहाँ राजनीतिक बयानबाजी और चुनावी राजनीति में जकात के धन का उपयोग और वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण विषय बन गए हैं। हमें यह देखना चाहिए कि कैसे ये मुद्दे समाज के विभिन्न वर्गों को प्रभावित कर सकते हैं।
NationPress
06/10/2025

Frequently Asked Questions

ओवैसी ने क्या बयान दिया था?
ओवैसी ने बिहार में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने मुस्लिम समाज के मुद्दों पर सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठाए थे।
तरुण चुघ ने ओवैसी के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?
तरुण चुघ ने ओवैसी के बयान को झूठ और गुमराह करने वाला बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।