क्या तेज प्रताप ने बहन रोहिणी के समर्थन में सुदर्शन चक्र की चेतावनी दी?

सारांश
Key Takeaways
- तेज प्रताप यादव ने बहन के समर्थन में एक मजबूत बयान दिया।
- उन्होंने अपमान करने वालों को सुदर्शन चक्र चलेगा कहकर चेतावनी दी।
- राजनीतिक गठबंधन का दावा किया कि उनकी टीम जनता की लड़ाई लड़ रही है।
पटना, 20 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार की राजनीति में एक बार फिर पारिवारिक समीकरण चर्चा का विषय बन गए हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या हाल ही में अपने बागी तेवरों और सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सुर्खियों में रहीं। अब उनके समर्थन में बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने खुलकर अपनी बात रखी है। तेज प्रताप ने न केवल बहन का पक्ष लिया, बल्कि तीखे शब्दों में चेतावनी भी दी।
शनिवार को राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारी बहन पूजनीय हैं और उन्होंने जो बातें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, उसमें पूर्ण सच्चाई है। उन्होंने कहा कि बहन ने अपनी बात रखने का साहस दिखाया है। अगर उसमें सच्चाई नहीं होती, तो वह कभी भी ऐसा कदम नहीं उठातीं। हम पूरी तरह से उनके साथ हैं।
तेज प्रताप ने आगे कहा कि जो मुद्दे उन्होंने उठाए हैं, वे एक महिला और एक बहन के नाते सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा साहसिक कदम हर बेटी नहीं उठा सकती। बहन का अपमान करने वालों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, जो हमारी बहन का अपमान करेगा, उस पर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा।
गौरतलब है कि तेज प्रताप पहले भी स्वयं को कृष्ण और तेजस्वी यादव को अर्जुन बताते रहे हैं। हालांकि पारिवारिक और राजनीतिक मतभेदों के चलते दोनों भाइयों के रिश्ते पहले जैसे मधुर नहीं रहे। इसके बावजूद, तेज प्रताप ने स्पष्ट रूप से अपनी बहन रोहिणी का समर्थन किया है।
वहीं, राजनीतिक गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में गठबंधन पहले से ही बन चुका है। उन्होंने दावा किया कि उनकी टीम से जुड़े लोग जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं और यही असली गठबंधन है।
इसके साथ ही प्रशांत किशोर के हालिया बयान पर भी तेज प्रताप ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि कौन किसका पर्दाफाश कर रहा है, यह राजनीति का हिस्सा है। हर नेता किसी न किसी का पर्दाफाश करता है।