क्या तेजस्वी यादव की बातें सच में बेबुनियाद हैं?

सारांश
Key Takeaways
- तेजस्वी यादव के सवालों पर अशोक चौधरी का स्पष्ट जवाब।
- प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का महत्व।
- बिहार की आर्थिक प्रगति के लिए केंद्र सरकार का सहयोग।
- विकास पर सकारात्मक संवाद की आवश्यकता।
- राजनीतिक संवाद में तर्क और तथ्य की महत्ता।
पटना, 18 जून (राष्ट्र प्रेस)। बिहार सरकार द्वारा हाल ही में आयोगों के गठन को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कई प्रश्न उठाए हैं। इस पर बिहार के मंत्री और जदयू के नेता अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी बातों में कोई सत्यता नहीं है। वे अपनी बातों को गैरवास्तविक तरीके से पेश करना चाहते हैं।
अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 जून को होने वाली बिहार यात्रा के संदर्भ में कहा कि जब भी प्रधानमंत्री बिहार आए हैं, उन्होंने हमेशा बिहार के लिए कुछ न कुछ योजनाओं की घोषणा की है। हम सभी को उम्मीद है कि इस बार भी वे कुछ विशेष योजनाएं लेकर आएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की आर्थिक प्रगति के लिए केंद्रीय सरकार का सहयोग बहुत आवश्यक है। हमारी मांग रही है कि केंद्र सरकार बिहार को सहायता प्रदान करती रहे। प्रधानमंत्री मोदी बिहार की समर्थन में पूरी तरह से जुटे हुए हैं, और यह बात विभिन्न मंचों पर भी कही जा रही है।
जहां तक तेजस्वी यादव के आयोगों पर उठाए गए सवालों का संबंध है, तो उन्हें इस पर बोलने का क्या अधिकार है? जिनका पूरा परिवार इसी में संलग्न है, उन्हें इस विषय पर क्या कहना चाहिए? आयोग में शामिल सभी लोग योग्यता के अनुसार ही हैं।
अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि विकास की चर्चा करें। राजद के शासनकाल में बिहार का क्या विकास हुआ था और अब बिहार कहां खड़ा है? यदि विकास पर चर्चा की जाएगी, तो यह एक सकारात्मक चर्चा होगी।
इसी बीच, बिहार के मंत्री केदार गुप्ता ने भी तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें ट्वीट के अलावा कुछ नहीं आता। जब बिहार में समस्याएं आती हैं, तो वे घूमने चले जाते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि लालू यादव ने मेहनत की थी, लेकिन बाद में उनकी दिशा बदल गई।
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए सवालों पर मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए जो काम किया है, वह तेजस्वी तीन काल में भी नहीं कर पाएंगे। ये लोग केवल भीमराव अंबेडकर की बात करेंगे और उनका अपमान भी करेंगे। अंबेडकर का सच्चा सम्मान भाजपा कर रही है।