क्या तेजस्वी यादव का मरीन ड्राइव पर मस्ती वाला वीडियो केंद्रीय मंत्री मांझी के तंज का कारण बना?

Click to start listening
क्या तेजस्वी यादव का मरीन ड्राइव पर मस्ती वाला वीडियो केंद्रीय मंत्री मांझी के तंज का कारण बना?

सारांश

तेजस्वी यादव का मरीन ड्राइव पर मस्ती करते हुए वीडियो और केंद्रीय मंत्री मांझी का कटाक्ष। जानिए इस वीडियो से जुड़ी बातें और बिहार की राजनीतिक स्थिति के बारे में।

Key Takeaways

  • तेजस्वी यादव का मरीन ड्राइव पर मस्ती भरा वीडियो वायरल हुआ है।
  • जीतन राम मांझी ने इस पर तीखा कटाक्ष किया है।
  • बिहार की राजनीतिक स्थिति में युवा नेतृत्व की भूमिका बढ़ रही है।
  • सामाजिक मीडिया का प्रभाव राजनीतिक संवाद में महत्वपूर्ण हो गया है।
  • युवाओं की आकांक्षाओं को समझना आवश्यक है।

पटना, 2 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का पटना के मरीन ड्राइव पर रात में मस्ती करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तीखा कटाक्ष किया है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी ने कहा कि यदि जंगलराज वाली सरकार होती, तो मुख्यमंत्री आवास पर सभी लोग कट्टे पर डिस्को करते दिखते।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के इस मस्ती भरे वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर साझा करते हुए लिखा, "बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस कर रहे युवाओं की यह टोली यह साबित कर रही है कि बिहार में सुशासन की सरकार है। जंगलराज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती, तो तेजस्वी यादव सहित सभी युवा लालू यादव के गुंडों के द्वारा उठाए जाते और मुख्यमंत्री निवास पर 'कट्टे पर डिस्को' कर रहे होते।"

उन्होंने आगे लिखा कि इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि बिहार में एनडीए का होना आवश्यक है। दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। रात में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा कि ड्राइव पर चलें। रास्ते में कुछ युवा साथी कलाकार मिले। वे गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे। आग्रह करने पर हमने भी हाथ-पैर आजमाए।"

उन्होंने आगे लिखा, "हम सभी सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों के साथ कदमताल करते हुए जाति-धर्म से ऊपर उठकर नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेंगे।"

इस मरीन ड्राइव के मस्ती भरे कई वीडियो को रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, "बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं, युवा तेजस्वी की अगुवाई में आगे बढ़ता बिहार चाहते हैं। युवाओं के साथ अनौपचारिक संवाद से उन्हें और बेहतर तरीके से समझने का अवसर मिलता है और एक नई ऊर्जा का संचार होता है। युवा नेतृत्व, नई सोच के साथ ही आगे बढ़ेगा बिहार।"

इस वीडियो में खुद रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव की पत्नी भी नजर आ रही हैं। एक वीडियो में तेजस्वी डांस के स्टेप भी सीखते हुए दिख रहे हैं।

Point of View

NationPress
03/09/2025

Frequently Asked Questions

तेजस्वी यादव का मरीन ड्राइव पर वीडियो कब वायरल हुआ?
वीडियो 2 सितंबर को वायरल हुआ।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि जंगलराज वाली सरकार होती तो मुख्यमंत्री आवास पर सभी लोग कट्टे पर डिस्को करते।
रोहिणी आचार्य ने इस वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया दी?
उन्होंने कहा कि बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं और तेजस्वी की अगुवाई में आगे बढ़ते बिहार का समर्थन करते हैं।