क्या नफरत फैलाने वालों को मोहब्बत और विकास से हराएंगे तेजस्वी यादव?

Click to start listening
क्या नफरत फैलाने वालों को मोहब्बत और विकास से हराएंगे तेजस्वी यादव?

सारांश

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नफरत फैलाने वाली पार्टियों के खिलाफ मोहब्बत और विकास की बात की। उन्होंने युवाओं को एकजुट होकर बदलाव के लिए प्रेरित किया और कहा कि बिहार के युवा अब अपने राज्य में नौकरी की बजाय खुद का नेतृत्व करेंगे।

Key Takeaways

  • तेजस्वी यादव का नफरत के खिलाफ मोहब्बत और विकास का संदेश।
  • बिहार का युवा अब इतिहास लिखने को तैयार।
  • युवाओं की एकजुटता से बदल सकता है राजनीतिक परिदृश्य
  • सरकारों की नीतियों पर सवाल उठाना आवश्यक।
  • शिक्षा और रोजगार की उपलब्धता पर जोर।

पटना, 26 जून (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि 2025 में जो पार्टी नफरत और समाज को बांटने की बात करती है, उसे हम लोग मोहब्बत और विकास के माध्यम से हराएंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग धर्म को धर्म से और जाति को जाति से लड़ाएंगे।

पटना के बापू सभागार में छात्र-युवा संसद में आए युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का युवा वर्ग अब इतिहास लिखेगा। बिहार का युवा अब केवल नौकरी नहीं मांगेगा, बल्कि नीति भी बनाएगा और नेतृत्व भी करेगा। यहां के युवा अब परिवर्तन को लेकर अंगड़ाई ले रहे हैं। अब यहां के युवा सत्ता के फैसले का इंतजार नहीं करेंगे, बल्कि खुद सत्ता का फैसला करेंगे।

उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ऐसी सरकार चाहता है जो राज्य को शिक्षा का केंद्र बनाए, इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करे और भरपूर रोजगार उपलब्ध कराए, ताकि वे किसी दूसरे राज्य में नौकरी करने की बजाय अपने राज्य के मालिक बन सकें।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि अब वह "अचेत" अवस्था में हैं, उनकी सरकार नकलची है। उनके पास कोई विजन या रोडमैप नहीं है। जिस दिन आठ करोड़ युवा एकजुट होकर आवाज उठाएंगे, उस दिन बिहार बदलेगा। अगर सभी युवा एकजुट हो गए तो जातीय गणित खत्म हो जाएगा और 2025 इसका गवाह बनेगा। प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, लेकिन चीनी मिल की बात नहीं करते, रोजगार की बात नहीं करते। अब एनडीए के जुमलों को युवाओं ने कूड़े में फेंक दिया है।

उन्होंने कहा कि अब विचारों में नहीं, बदलाव की क्रांति होनी चाहिए। बिहार में दो उपमुख्यमंत्री हैं, एक "लाउड माउथ" और दूसरा "फाउल माउथ"। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार संभालने के लायक नहीं हैं और भाजपा के पास कोई सीएम का चेहरा नहीं है।

कार्यक्रम खत्म होने पर भीड़ बेकाबू हो गई और सभागार का शीशा टूट गया। इस घटना में एक व्यक्ति को चोट आने की भी सूचना है।

Point of View

बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी है। यह समय है जब युवा अपने हक के लिए एकजुट हों और अपने भविष्य को आकार दें।
NationPress
21/07/2025

Frequently Asked Questions

तेजस्वी यादव का यह बयान किस संदर्भ में था?
तेजस्वी यादव ने यह बयान बिहार विधानसभा में नफरत फैलाने वाली पार्टियों के खिलाफ मोहब्बत और विकास की बात करते हुए दिया।
बिहार के युवा किस तरह के बदलाव की मांग कर रहे हैं?
बिहार के युवा शिक्षा, रोजगार और नीति निर्माण में सक्रिय भागीदारी की मांग कर रहे हैं।
क्या तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोई टिप्पणी की?
हाँ, तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को नकलची बताया और कहा कि उनके पास कोई विजन नहीं है।