क्या हम लोग जरूर जीतेंगे और लोकतंत्र को मजबूत करेंगे?: तेजस्वी यादव
सारांश
Key Takeaways
- मतदाता का वोट अनमोल है।
- धांधली से बचने के लिए मतदान स्थल पर उपस्थित रहें।
- हर वर्ग की भागीदारी आवश्यक है।
- बिना वोट दिए घर लौटना नहीं।
- लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट डालें।
पटना, 11 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 122 सीटों पर जारी मतदान के बीच महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से एक विशेष अपील की। उन्होंने कहा कि चाहे कतार में कितना भी जनसैलाब हो, और मतदान प्रक्रिया धीमी हो, लेकिन बिना वोट डाले घर नहीं लौटना चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि अगर आप बिना वोट दिए घर लौटते हैं, तो भाजपा के लोग आपकी जगह पर फर्जी वोट डाल देंगे।
उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि हर मतदाता का वोट अनमोल है। आप एक वोट के माध्यम से बिहार के लिए अगले पांच साल की सरकार का चुनाव करने जा रहे हैं। आपका मत बिहार में शक्ति, सुरक्षा, समृद्धि, शांति और भविष्य को निर्धारित करेगा।
तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि मन गदगद है, मेरे बिहार ने अद्भुत प्रदर्शन किया है। हर जगह से बंपर मतदान की खबरें आ रही हैं। बुजुर्ग, महिलाएं, युवा, व्यापारी, किसान – हर वर्ग ने इस लोकतंत्र के महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। यह क्रम जारी रहना चाहिए। मैं सभी बिहारवासियों से करबद्ध निवेदन करता हूं कि मतदान स्थल पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें। आपकी उंगली की नीली स्याही आपके भविष्य को स्वर्णिम बनाएगी।
तेजस्वी ने आगे कहा कि दूसरे चरण का मतदान परिवर्तन के लिए है। प्रशासन कई जगहों पर मतदान प्रक्रिया को धीमा कर मतदाताओं को भ्रमित करना चाहता है, लेकिन मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे इन षड्यंत्रों में न फंसे। अगर कुछ गलत हो रहा है तो राजद के हेल्पलाइन नंबर पर वीडियो बनाकर भेजें। एनडीए की बौखलाहट स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, हम लोग जरूर जीतेंगे और लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।
बता दें कि दूसरे चरण के मतदान के परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।