क्या तेजप्रताप यादव ने विजय सिन्हा से दही-चूड़ा भोज के लिए मुलाकात की?

Click to start listening
क्या तेजप्रताप यादव ने विजय सिन्हा से दही-चूड़ा भोज के लिए मुलाकात की?

सारांश

बिहार के तेजप्रताप यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया है। इस भोज में शामिल होने के लिए एनडीए नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। जानिए उनकी मुलाकातों के पीछे की कहानी।

Key Takeaways

  • तेजप्रताप यादव का दही-चूड़ा भोज आयोजन
  • एनडीए नेताओं से मुलाकात
  • मकर संक्रांति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • बिहार की राजनीति में संभावित बदलाव
  • दीपक प्रकाश से मुलाकात

पटना, 7 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेजप्रताप यादव मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन करने की योजना बना रहे हैं। इस भोज के सिलसिले में वे लगातार एनडीए नेताओं से संवाद कर रहे हैं और उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दे रहे हैं।

तेजप्रताप यादव बुधवार को उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के निवास पर पहुंचे और उन्हें दही-चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, "आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय सिन्हा से उनके सरकारी आवास पर जाकर आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 26 एम स्ट्रैंड रोड स्थित मेरे सरकारी आवास पर 'दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम' हेतु आमंत्रण पत्र सौंपा और नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी।"

इसके बाद तेजप्रताप ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता एवं बिहार सरकार में लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन और बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से भी मुलाकात की और उन्हें भी इस भोज के लिए आमंत्रित किया।

ज्ञात हो कि मंगलवार को तेजप्रताप ने बिहार के मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश से भी मुलाकात की थी। उनके इस सक्रियता को कुछ लोग एनडीए के साथ नजदीकियों से भी जोड़कर देख रहे हैं।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव वर्षों से मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा-दही का भोज आयोजित करते आ रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग इस आयोजन में भाग लेते रहे हैं। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, तेजप्रताप यादव ने घोषणा की है कि वे मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को 'दही-चूड़ा' भोज का आयोजन करेंगे।

Point of View

जो बिहार में विभिन्न दलों के बीच संभावित सहयोग को दर्शाता है। तेजप्रताप यादव की सक्रियता आगामी चुनावों के लिए रणनीतिक हो सकती है।
NationPress
08/01/2026

Frequently Asked Questions

तेजप्रताप यादव दही-चूड़ा भोज कब आयोजित कर रहे हैं?
तेजप्रताप यादव मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर रहे हैं।
तेजप्रताप ने किस-किस से मुलाकात की?
तेजप्रताप ने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, संतोष कुमार सुमन और अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात की।
क्या तेजप्रताप यादव एनडीए के करीब हो रहे हैं?
कुछ लोग तेजप्रताप की सक्रियता को एनडीए के साथ नजदीकियों से जोड़ रहे हैं।
Nation Press