क्या टीआरएफ पाकिस्तानी आतंकी संगठन का मुखौटा है? यह हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिद्ध किया : एस जयशंकर

Click to start listening
क्या टीआरएफ पाकिस्तानी आतंकी संगठन का मुखौटा है? यह हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिद्ध किया : एस जयशंकर

सारांश

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने राज्यसभा में टीआरएफ को लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा बताया। साथ ही उन्होंने भारत की कूटनीतिक सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। जानें, इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर उनका क्या कहना था और भारत का आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ रुख क्या है।

Key Takeaways

  • टीआरएफ पाकिस्तान का एक मुखौटा संगठन है।
  • भारत ने संयुक्त राष्ट्र में इस बात को सिद्ध किया है।
  • ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।
  • आतंकवाद आज वैश्विक एजेंडे में है।

नई दिल्ली, 30 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा करते हुए कहा, “हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह सिद्ध किया है कि ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक मुखौटा है। संयुक्त राष्ट्र ने हमारे इस दावे को मान्यता दी है और अमेरिका ने टीआरएफ को आधिकारिक रूप से आतंकवादी संगठन के तौर पर घोषित किया है। यह हमारी कूटनीतिक सफलता है। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।”

गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ के आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या की थी, जिसके बाद भारत ने आतंकवादियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। विदेश मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि भारत किसी मध्यस्थता के लिए खुला नहीं है और भारत परमाणु धमकी स्वीकार नहीं करेगा।

ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए जयशंकर ने स्पष्ट किया कि, “हमने दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत किसी भी प्रकार की मध्यस्थता के लिए तैयार नहीं है, और हम किसी प्रकार की परमाणु ब्लैकमेलिंग भी स्वीकार नहीं करेंगे।”

उन्होंने सिंधु जल संधि का भी उल्लेख किया। विदेश मंत्री ने कहा, “पाकिस्तान के साथ की गई सिंधु जल संधि तब के प्रधानमंत्री द्वारा शांति के लिए नहीं, बल्कि तुष्टीकरण के उद्देश्य से की गई थी।”

जयशंकर ने कहा कि, “60 वर्षों तक हमें बताया गया कि कुछ नहीं हो सकता, पंडित नेहरू की गलती सुधारी नहीं जा सकती। लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने यह साबित कर दिया कि गलती सुधारी जा सकती है। धारा 370 को हटाया गया, और अब सिंधु जल संधि पर भी पुनर्विचार किया जा रहा है। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद से अपनी नीतिगत प्रतिबद्धता को नहीं छोड़ता, तब तक यह संधि स्थगित रहेगी।”

उन्होंने सदन में कहा कि, “हमने पहले ही कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। आज हम करके दिखा रहे हैं कि जो हम कहते हैं, वही हम करते हैं। आज मोदी सरकार के प्रयासों से आतंकवाद आज वैश्विक एजेंडे में है।”

जयशंकर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज आतंकवाद को वैश्विक एजेंडे में लाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को जाता है। उन्होंने कहा कि हमने वित्तीय कार्रवाई कार्यबल की प्रक्रिया के जरिए पाकिस्तान पर भारी दबाव बनाया है।

विदेश मंत्री ने सदन में कहा कि वर्ष 2006-08 में देश पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद भारत की कमजोर प्रतिक्रिया को दुनिया ने देखा। जयशंकर ने विपक्ष की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, “वर्ष 2007 में हैदराबाद में 44 लोग मारे गए। 2008 में मुंबई हमला हुआ, 64 लोग जयपुर में मारे गए। मैं दिल्ली से हूं, मुझे 2008 के बम धमाके याद हैं। दुनिया ने देखा है कि भारत ने ऐसे हमलों के बाद कैसे प्रतिक्रिया दी थी। 2006 में मुंबई ट्रेन बम विस्फोट के तीन महीने बाद ही हम हवाना में पाकिस्तान के साथ बैठे थे। यहां हमने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने की बजाय कहा—हम सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा करते हैं। साथ ही फिर समग्र संवाद बहाल करने की बात भी की थी।”

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि अब सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना पूरी तरह बंद नहीं कर देता। उन्होंने मोदी सरकार के निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि खून और पानी अब एक साथ नहीं बहेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान, विदेश मंत्री ने कहा कि सिंधु जल संधि कई मायनों में एक अनूठा समझौता है। उन्होंने कहा कि वे दुनिया में ऐसे किसी भी समझौते के बारे में नहीं सोच सकते जहां किसी देश ने अपनी प्रमुख नदियों को बिना अधिकार के दूसरे देश में बहने दिया हो। इसलिए सिंधु जल संधि एक असाधारण समझौता था। अब जब हमने इसे स्थगित कर दिया है, तो इस घटना के इतिहास को याद करना महत्वपूर्ण है। कुछ लोग इतिहास से असहज हैं। वे लोग चाहते हैं कि ऐतिहासिक चीजों को भुला दिया जाए। शायद यह उन्हें शोभा नहीं देता; वे केवल कुछ चीजों को याद रखना पसंद करते हैं।

Point of View

यह स्पष्ट है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहा है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के बयान से यह सामने आता है कि भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी स्थिति को मजबूत किया है। हमें अपने देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा।
NationPress
31/07/2025

Frequently Asked Questions

टीआरएफ क्या है?
टीआरएफ, 'द रेजिस्टेंस फ्रंट', एक पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन है जो लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा माना जाता है।
ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
ऑपरेशन सिंदूर भारत द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किया गया एक अभियान है, जिसका उद्देश्य आतंकवाद के खात्मे पर केंद्रित है।
भारत की कूटनीतिक सफलता क्या है?
भारत ने टीआरएफ को आतंकवादी संगठन के रूप में मान्यता दिलाने में सफलता प्राप्त की है, जो उसकी कूटनीतिक उपलब्धियों का संकेत है।
सिंधु जल संधि का क्या महत्व है?
सिंधु जल संधि भारत और पाकिस्तान के बीच जल संसाधनों के वितरण का एक महत्वपूर्ण समझौता है।
भारत आतंकवाद के खिलाफ क्या कदम उठा रहा है?
भारत आतंकवाद के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रहा है और वैश्विक मंच पर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहा है।