क्या उत्तर प्रदेश को 45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव और 7 लाख से अधिक युवाओं को मिली नौकरी?

Click to start listening
क्या उत्तर प्रदेश को 45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव और 7 लाख से अधिक युवाओं को मिली नौकरी?

सारांश

उत्तर प्रदेश में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव और 7 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी मिलने का ऐलान। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी नौकरियों और एमएसएमई सेक्टर की मजबूती पर जोर दिया। जानें कैसे यह प्रदेश के विकास में सहायक है।

Key Takeaways

  • 45 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव
  • 7 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी
  • एमएसएमई सेक्टर में विकास
  • काला नमक चावल की ब्रांडिंग
  • ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण लखनऊ में

लखनऊ, 24 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों के साथ-साथ परंपरागत उद्यमों को सशक्त बनाकर एमएसएमई सेक्टर को नई ताकत दी गई है, जिसका परिणाम आज निवेश, निर्यात और रोजगार के रूप में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पहले किसी सरकार ने इन उत्पादों पर ध्यान नहीं दिया, जबकि मौजूदा सरकार ने इनकी ब्रांडिंग, पैकेजिंग और एक्सपोर्ट को बढ़ावा दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के प्रति सरकार की संवेदना मजबूत है। 25 करोड़ की आबादी के कल्याण और सुरक्षा के लिए सरकार बिना किसी भेदभाव के दृढ़ता से खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि काला नमक चावल पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। हमारी सरकार ने इसकी ब्रांडिंग, पैकेजिंग और एक्सपोर्ट को बढ़ावा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शाही जी जहां भी जाते हैं, वहां के श्रेष्ठ स्थानीय खाद्य उत्पादों की जानकारी लेते हैं।

उन्होंने चुटकी लेते हुए वाराणसी का किस्सा भी सुनाया और कहा कि शाही जी स्वयं परंपरागत उत्पादों के प्रति सजग हैं और काला नमक को विशेष ब्रांड के रूप में स्थापित करने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। वहीं, पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि उस समय इच्छाशक्ति की कमी के कारण ऐसे उत्पाद उपेक्षित रहे।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के हर जनपद में एक-एक विशिष्ट उत्पाद था, लेकिन तकनीक, डिजाइन, मार्केट डिमांड और पैकेजिंग की जानकारी के अभाव में वे धीरे-धीरे बंद होते जा रहे थे। सरकार ने इन्हें सुविधाएं दीं और आज उत्तर प्रदेश के पास देश का सबसे बड़ा एमएसएमई नेटवर्क है। प्रदेश में करीब 96 लाख एमएसएमई इकाइयां हैं, जिनसे पौने दो करोड़ परिवारों की आजीविका चल रही है। एमएसएमई के जरिए यूपी दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात कर रहा है।

निवेश के मोर्चे पर भी उत्तर प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक जमीनी स्तर पर उतर चुके हैं। वहीं, 7 लाख से अधिक युवाओं को सीधे रोजगार मिला है। 5 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। अब प्रदेश का युवा रोजगार के लिए भटकने को मजबूर नहीं है।

ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण अब लखनऊ में हो रहा है, जो डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की बड़ी उपलब्धि है। इसमें काम करने वाले सभी युवा उत्तर प्रदेश के हैं। आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग पास युवाओं को यहीं रोजगार मिला है।

वेलफेयर योजनाओं पर मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि सरकार ने कभी चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दिया। आवास, राशन, उज्ज्वला गैस, आयुष्मान कार्ड और मुख्यमंत्री राहत कोष की हर योजना बिना भेदभाव के लागू की गई है। सूची में उन गरीबों को भी जोड़ा गया, जिन्हें पहले वंचित रखा गया था।

सीएम योगी ने कहा कि 403 विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रहेगा। पीडब्ल्यूडी समेत हर विभाग की नियमित समीक्षा होती है, जिलों में सांसद और प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में बैठकें होती हैं और योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट शासन तक पहुंचती है।

मुख्यमंत्री राहत कोष में किए गए नए प्रावधान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड है, वे पहले उसका उपयोग करें, आवश्यकता होने पर जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर राहत कोष से सहायता दी जाएगी। कुछ अस्पतालों में गलत बिलिंग की शिकायतों पर कार्रवाई भी की गई है।

Point of View

बल्कि यह राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही हैं। यह कदम भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।
NationPress
24/12/2025

Frequently Asked Questions

उत्तर प्रदेश में कितने निवेश प्रस्ताव मिले हैं?
उत्तर प्रदेश में अब तक 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
कितने युवाओं को रोजगार मिला है?
7 लाख से अधिक युवाओं को सीधे रोजगार मिला है।
एमएसएमई सेक्टर को किस प्रकार सशक्त किया गया है?
सरकार ने एमएसएमई सेक्टर की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और एक्सपोर्ट को बढ़ावा दिया है।
काला नमक चावल को कैसे प्रोत्साहित किया गया?
सरकार ने काला नमक चावल की ब्रांडिंग और एक्सपोर्ट को बढ़ावा दिया।
ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण कहाँ हो रहा है?
ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण लखनऊ में हो रहा है।
Nation Press