क्या उत्तराखंड के कालसी-चकराता मार्ग पर हुई कार दुर्घटना ने तीन की जान ले ली?

सारांश
Key Takeaways
- दुर्घटना में तीन की मौत
- एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
- एसडीआरएफ और पुलिस ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
- मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया दुख
- सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता
देहरादून, 26 जून (राष्ट्र प्रेस)। उत्तराखंड के कालसी-चकराता मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
यह हादसा चकराता के विकासनगर में स्थित कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर देर रात के समय हुआ। बताया गया है कि जजरेट के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस समय कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अभी एक घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान कर रही है।
इससे पहले, गुरुवार सुबह रुद्रप्रयाग के बद्रीनाथ हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर अत्यंत दुःखद है। एसडीआरएफ सहित अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।"
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी और बताया, "जनपद रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर दुर्घटना में घायल यात्रियों के उपचार हेतु राहत कार्य निरंतर जारी है। गंभीर रूप से घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।"