क्या उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को नई गति मिलेगी? सीएम धामी ने स्नो लेपर्ड साइटिंग, हेली-स्कीइंग और हिमालयन कार रैली शुरू करने के निर्देश दिए

Click to start listening
क्या उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को नई गति मिलेगी? सीएम धामी ने स्नो लेपर्ड साइटिंग, हेली-स्कीइंग और हिमालयन कार रैली शुरू करने के निर्देश दिए

सारांश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्नो लेपर्ड साइटिंग, हेली-स्कीइंग और हिमालयन कार रैली जैसी गतिविधियों को शुरू करने की घोषणा की है। आगामी 20 दिसंबर तक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

Key Takeaways

  • स्नो लेपर्ड साइटिंग और हेली-स्कीइंग का उद्घाटन
  • 20 दिसंबर तक व्यवस्थाओं का दुरुस्त करना
  • जिलाधिकारियों को प्रमुख पर्यटक स्थलों की सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर का योग महोत्सव आयोजित करना
  • बागेश्वर में सरयू कॉरिडोर का विकास

देहरादून, 13 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु स्नो लेपर्ड साइटिंग, हेली-स्कीइंग और हिमालयन कार रैली को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने 20 दिसंबर तक शीतकालीन यात्रा के लिए केएमवीएन और जीएमवीएन की सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया। साथ ही होटल मालिकों के साथ बैठक करने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रमुख पर्यटक स्थलों से संबंधित सड़क, होटल और अन्य बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह दुरुस्त होनी चाहिए। मुख्यमंत्री स्वयं सड़क मार्ग से यात्रा कर व्यवस्थाओं का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने के संबंध में विभिन्न हितधारकों के साथ दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन फेस्टिवल' के तहत राज्य के प्रत्येक जनपद में एक-एक भव्य महोत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए, जो संबंधित जनपद की विशिष्ट पहचान बने। इन महोत्सवों में जनपद के विशिष्ट महानुभावों, प्रवासियों और वरिष्ठ अधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

मुख्यमंत्री धामी ने बागेश्वर में सरयू कॉरिडोर के विकास के निर्देश दिए। उन्होंने गंगोत्री की तर्ज पर सरयू नदी के उद्गम स्थल पर धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल विकसित करने की बात भी कही।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार, निजी संस्थानों और सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का भव्य योग महोत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए।

बैठक में सचिव पर्यटन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को नई दिशा देने के लिए राज्य सरकार लद्दाख मॉडल पर “स्नो लेपर्ड टूर” प्रारंभ करने जा रही है। इसका उद्देश्य शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।

राज्य में शीतकालीन चारधाम यात्रा, साहसिक पर्यटन और सांस्कृतिक उत्सवों को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रमुख शहरों में रोड शो, डिजिटल और प्रिंट मीडिया अभियान, विशेष टूर पैकेज और शीतकाल में होटल-रिसॉर्ट्स में शुल्क में छूट जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।

बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, पंकज कुमार पांडे और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Point of View

यह स्पष्ट है कि उत्तराखंड का शीतकालीन पर्यटन न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा, बल्कि देश में पर्यटन के नए आयाम भी स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री के द्वारा उठाए गए कदमों से राज्य में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।
NationPress
13/12/2025

Frequently Asked Questions

उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन के लिए क्या योजनाएं हैं?
उत्तराखंड सरकार शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्नो लेपर्ड टूर, हेली-स्कीइंग और हिमालयन कार रैली जैसी योजनाएं बना रही है।
मुख्यमंत्री ने किस तारीख तक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं?
मुख्यमंत्री ने 20 दिसंबर तक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
वन डिस्ट्रिक्ट-वन फेस्टिवल का उद्देश्य क्या है?
इसका उद्देश्य प्रत्येक जनपद में भव्य महोत्सव आयोजित कर उसकी विशिष्ट पहचान बनाना है।
Nation Press