क्या केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वलसाड में आरपीएफ स्थापना दिवस परेड में 41 कर्मियों को सम्मानित किया?

सारांश
Key Takeaways
- आरपीएफ स्थापना दिवस पर 41 कर्मियों को सम्मानित किया गया।
- केंद्रीय मंत्री ने रेलवे सुरक्षा में आरपीएफ की भूमिका की सराहना की।
- भारतीय रेलवे में 35,000 किलोमीटर नई रेल पटरियों का निर्माण।
- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 स्टेशनों का पुनर्विकास।
- त्योहारी सीजन में 12,000 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
वलसाड, 13 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। गुजरात के वलसाड में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाग लिया।
अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों की सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 41 आरपीएफ कर्मियों को राष्ट्रपति पदक, जीवन रक्षा पदक एवं अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया। उन्होंने परेड की औपचारिक सलामी ली और कर्मियों के अनुशासन, सटीकता और समर्पण की सराहना की।
उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार रेल नेटवर्क की सुरक्षा में आरपीएफ की अनुकरणीय सेवा को दर्शाते हैं और यह अन्य सदस्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।
अपने संबोधन में मंत्री ने आरपीएफ कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई दी और यात्रियों एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा में उनके अटूट समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा में आरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका की विशेष सराहना की।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे ऐतिहासिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है। पिछले 11 वर्षों में 35,000 किलोमीटर नई रेल पटरियां बिछाई गई हैं और 99 प्रतिशत रेल नेटवर्क (करीब 60,000 किमी) का विद्युतीकरण हो चुका है। वर्तमान में 150 वंदे भारत और 30 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जो यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान कर रही हैं।
मंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना का उल्लेख किया, जिसमें 1,300 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इनमें से 110 स्टेशनों का उद्घाटन हो चुका है और शेष पर तेजी से कार्य चल रहा है।
त्योहारों के मद्देनजर दीपावली और छठ के लिए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई जैसे प्रमुख मार्गों पर कवच प्रणाली के तेजी से उपयोग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 1,200 इंजनों पर यह प्रणाली लागू की जा चुकी है।
आरपीएफ के लिए नई तकनीकी उन्नयन की योजनाओं की घोषणा करते हुए मंत्री ने कहा कि बल में आधुनिक प्रौद्योगिकी का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है, जिससे सुरक्षा और भी प्रभावी होगी।
कार्यक्रम में वलसाड से सांसद धवल पटेल, विधायक भरतभाई पटेल, कपराडा से विधायक जीतूभाई चौधरी, उमरगाम से विधायक रमणलाल पाटकर, आरपीएफ महानिदेशक सोनाली मिश्रा, पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता, आईजी अजॉय सदानी, मंडल रेल प्रबंधक पंकज सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।