क्या विश्व चैंपियन टीम इंडिया को चांदी का बैट और स्टंप्स भेंट किया जाएगा?

Click to start listening
क्या विश्व चैंपियन टीम इंडिया को चांदी का बैट और स्टंप्स भेंट किया जाएगा?

सारांश

सूरत के डी खुशालदास ज्वैलर्स ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन बनने पर चांदी का बैट और स्टंप्स भेंट करने की घोषणा की है। इस भेंट में राजस्थानी कारीगरी का अद्भुत उदाहरण देखने को मिलेगा, जिसमें 340 ग्राम चांदी का इस्तेमाल हुआ है। यह उपहार टीम की उपलब्धियों को और भी खास बनाता है।

Key Takeaways

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रचा।
  • डी खुशालदास ज्वैलर्स ने उन्हें चांदी का बैट और स्टंप्स भेंट करने की घोषणा की।
  • इस उपहार में राजस्थानी कारीगरी का अद्भुत नमूना देखने को मिलता है।
  • यह उपहार मेक-इन-इंडिया का प्रतीक है।

सूरत, 3 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। सूरत के डी खुशालदास ज्वैलर्स ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन बनने पर चांदी का बैट और स्टंप्स भेंट करने का ऐलान किया है। इस हैंडमेड काम में राजस्थानी कारीगरी देखने को मिलती है, जिसमें 340 ग्राम चांदी का उपयोग किया गया है। इसका कुल वजन 3,818 ग्राम है।

इन बैट और स्टंप्स को बनाने वाले ज्वेलर दीपक चौकसी ने कहा, "यह चांदी का बैट और स्टंप विश्व चैंपियन टीम को भेंट में दिया जाएगा। यह एक अद्वितीय और यादगार उपहार है जो टीम की उपलब्धियों को और भी खास बनाता है। इसके साथ ही हमने मेक-इन-इंडिया का संदेश भी दिया है। इसे 7 दिनों में तैयार किया गया है, जिसमें राजस्थानी कारीगरी का अद्भुत उदाहरण है।"

ज्वैलरी शो रूम की एमडी शीतल चौकसी ने कहा, "जब पुरुषों का वर्ल्ड कप होता था, तब भी हम चियर्स करते थे, लेकिन इस बार महिलाओं ने वर्ल्ड कप जीता है, और हमें गर्व हो रहा है। अब कपिल देव और एमएस धोनी के साथ एक महिला भी वर्ल्ड कप लेकर खड़ी होगी। हमने महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इसे तैयार किया है।"

7 में से 3 मुकाबले हारकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। एक समय था, जब उसे खिताब जीतने का मजबूत दावेदार नहीं माना जा रहा था, लेकिन उसने इसे गलत साबित कर दिया।

रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा (87) और दीप्ति शर्मा (58) की मदद से 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से अयाबोंगा खाका ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में केवल 246 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 101 रन की पारी खेली, जबकि एनेरी डर्कसेन ने 35 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए।

Point of View

बल्कि यह एक सशक्त संदेश भी देती है। जब महिलाएं किसी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करती हैं, तो यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कारण बनता है। इस प्रकार की पहलों से हम सभी को आगे बढ़ने का प्रेरणा मिलती है।
NationPress
19/12/2025

Frequently Asked Questions

चांदी का बैट और स्टंप्स किसने बनाए?
इनका निर्माण सूरत के डी खुशालदास ज्वैलर्स द्वारा किया गया है।
इस उपहार का वजन कितना है?
इस उपहार का कुल वजन 3,818 ग्राम है।
यह उपहार कब भेंट किया जाएगा?
यह उपहार भारतीय महिला क्रिकेट टीम को उनके विश्व चैंपियन बनने पर भेंट किया जाएगा।
Nation Press