क्या पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को रक्तदान शिविर लगाएंगे विवेक ओबेरॉय?

सारांश
Key Takeaways
- पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन 17 सितंबर को है।
- विवेक ओबेरॉय अहमदाबाद में रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं।
- इस बार का लक्ष्य 3 लाख यूनिट रक्त एकत्रित करना है।
- रक्तदान से जीवन को बचाने में मदद मिलती है।
- यह एक सामूहिक प्रयास है जो समाज को प्रेरित करता है।
मुंबई, 9 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। 17 सितंबर को पीएम मोदी अपना 75वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस विशेष अवसर पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे। उन्होंने सभी लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया है।
विवेक ओबरॉय ने इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए राष्ट्र प्रेस से कहा, "अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद पिछले 11 वर्षों से यह मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव चला रही है। 2014 में हमने इसकी शुरुआत की थी। मैं इसका एंबेसडर बना और पहला रक्तदान मैंने ही किया था। उसी वर्ष हमने 100212 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया था।"
इस बार का रक्तदान शिविर बेहद खास होने वाला है। पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हम अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शिविर आयोजित करेंगे। चूंकि यह उनका 75वां जन्मदिन है, इसलिए 75000 पहले बार रक्तदान करने वाले लोग आएंगे। 75 देशों में 7500 केंद्रों पर रक्तदान के लिए हम कैंप लगाएंगे। हमारा लक्ष्य इस बार 3 लाख से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित करने का है।
रक्तदान के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "पहले मैं सुई के नाम से ही डरता था, लेकिन जैसे-जैसे मुझे रक्तदान की महत्ता का पता चला, मैंने ब्लड डोनेशन करना शुरू किया। अब हर साल मैं रक्तदान करता हूं। रक्तदान के बाद मैं सुपरमैन जैसा महसूस करता हूं।"
विवेक ओबरॉय ने आगे कहा, "पीएम मोदी का जन्मदिन नजदीक है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहूंगा। वे देश सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जो हमें बहुत प्रेरणा देते हैं। तो उनके जन्मदिन पर हमें कुछ ऐसा करने का प्रण लेना चाहिए जो देशहित में हो।"
गौरतलब है कि विवेक ओबरॉय ने 2019 में आई फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में पीएम मोदी का किरदार निभाया था। इसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था। अनिरुद्ध चावला और विवेक ओबेरॉय ने इसे लिखा था।