क्या जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से बाहर हो गए?

Click to start listening
क्या जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से बाहर हो गए?

सारांश

जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट की चोट ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया है। प्रिंस मासवाउरे को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। इस घटना ने जिम्बाब्वे क्रिकेट की रणनीति को प्रभावित किया है।

Key Takeaways

  • ब्रायन बेनेट चोट के कारण टेस्ट मैच से बाहर हुए।
  • प्रिंस मासवाउरे को उनकी जगह लिया गया है।
  • दक्षिण अफ्रीका ने 418/9 के स्कोर पर पहली पारी घोषित की।
  • लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने शानदार 153 रन बनाए।
  • कन्कशन प्रोटोकॉल के तहत बेनेट को खेल से बाहर किया गया।

बुलावायो, 29 जून (राष्ट्र प्रेस)। जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने चोट के कारण क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच से बाहर होने का निर्णय लिया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सूचित किया है कि प्रिंस मासवाउरे को बेनेट की जगह टीम में शामिल किया गया है। मासवाउरे अब अपना 10वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।

ब्रायन बेनेट को चोट उस समय लगी जब जिम्बाब्वे की पारी का छठा ओवर चल रहा था। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के गेंदबाज मफाका की गेंद बेनेट के हेलमेट पर लगी। चोट लगने के बाद वह कुछ समय मैदान पर रहे, लेकिन आठवें ओवर में केवल तीन गेंदें खेलने के बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।

उनके पहले कन्कशन टेस्ट में कोई गंभीर समस्या नहीं पाई गई। हालांकि, मेडिकल टीम द्वारा की गई विस्तृत जांच में हल्की कन्कशन का खुलासा हुआ। आईसीसी के कन्कशन प्रोटोकॉल के अनुसार, वह टेस्ट मैच के शेष भाग में नहीं खेल सकेंगे।

रविवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट हल्की चोट के कारण बुलावायो में चल रहे टेस्ट मैच के बचे हिस्से में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।"

प्रिंस मासवाउरे को बेनेट की जगह प्लेइंग इलेवन में स्थान मिला है।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 418/9 पर घोषित की। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने 153 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि आठवें नंबर के बल्लेबाज कॉर्बिन बॉश ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाकर 100 रन बनाए।

प्रीटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनने का गौरव प्राप्त किया है।

Point of View

NationPress
21/07/2025

Frequently Asked Questions

ब्रायन बेनेट को चोट कैसे लगी?
ब्रायन बेनेट को चोट उस समय लगी जब दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मफाका की गेंद उनके हेलमेट पर लगी।
कौन है प्रिंस मासवाउरे?
प्रिंस मासवाउरे जिम्बाब्वे के एक युवा बल्लेबाज हैं, जिन्हें ब्रायन बेनेट की जगह टीम में शामिल किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका का पहला पारी का स्कोर क्या था?
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 418/9 के स्कोर पर घोषित की।
लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने कितने रन बनाए?
लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने 153 रनों की शानदार पारी खेली।
कन्कशन प्रोटोकॉल क्या है?
कन्कशन प्रोटोकॉल एक प्रक्रिया है जिसका पालन चोटिल खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए किया जाता है।