क्या देश की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बढ़ा?

सारांश
Key Takeaways
- भारत की 8 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 1.72 लाख करोड़ रुपए बढ़ा।
- शेयर बाजार में तेजी इसका मुख्य कारण है।
- टीसीएस, भारती एयरटेल, और इंफोसिस जैसी कंपनियाँ लाभ में रहीं।
- एचडीएफसी बैंक में गिरावट देखी गई।
- सरकारी नीतियों का शेयर बाजार पर गहरा असर होता है।
मुंबई, २४ अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। भारत की शीर्ष १० में से ८ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में पिछले सप्ताह १,७२,१४८.८९ करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। इसके पीछे शेयर बाजार का मजबूत प्रदर्शन जिम्मेदार है।
इस अवधि में निफ्टी ०.९७ अंक या २३८.८० अंक बढ़कर २४,८७०.१० पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स ०.८८ प्रतिशत या ७०९.१९ अंक बढ़कर ८१,३०६.८५ पर समाप्त हुआ।
इस समीक्षा में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों के मूल्यांकन में वृद्धि देखी गई है।
हालांकि, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के मूल्यांकन में गिरावट आई है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन ३४,२८०.५४ करोड़ रुपए बढ़कर ६,१७,६७२.३० करोड़ रुपए हो गया।
भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण ३३,८९९.०२ करोड़ रुपए बढ़कर ११,०२,१५९.९४ करोड़ रुपए हो गया, जबकि बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन २०,४१३.९५ करोड़ रुपए बढ़कर ५,५५,९६१.३९ करोड़ रुपए हो गया।
इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण १६,६९३.९३ करोड़ रुपए बढ़कर ६,१८,००४.१२ करोड़ रुपए हो गया। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण ११,४८७.४२ करोड़ रुपए बढ़कर ११,०४,८३७.२९ करोड़ रुपए हो गया।
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण ६,४४३.८४ करोड़ रुपए बढ़कर १०,२५,४२६.१९ करोड़ रुपए हो गया। एलआईसी का बाजार पूंजीकरण ८२२.२५ करोड़ रुपए बढ़कर ५,६२,७०३.४२ करोड़ रुपए हो गया।
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण २०,०४०.७ करोड़ रुपए घटकर १५,०८,३४६.३९ करोड़ रुपए रह गया, जबकि एसबीआई का बाजार पूंजीकरण ९,७८४.४६ करोड़ रुपए घटकर ७,५३,३१०.७० करोड़ रुपए रह गया।
रैंकिंग के अनुसार, एचडीएफसी बैंक दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी रही, इसके बाद टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।
एसबीआई के सिक्योरिटी के टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स प्रमुख सुदीप शाह ने कहा कि शेयर बाजार में तेजी की मुख्य वजह एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स द्वारा भारत के आउटलुक को अपग्रेड करना है। इससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दीपावली तक जीएसटी के अगले सुधारों ने निवेशकों की धारणा को मजबूती दी है।