क्या भारत स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है? भूपेंद्र यादव

Click to start listening
क्या भारत स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है? भूपेंद्र यादव

सारांश

क्या भारत स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है? केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के अनुसार, भारत ने सोलर पावर उत्पादन में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। जानिए इस दिशा में देश की योजनाएं और उनके प्रभाव।

Key Takeaways

  • भारत ने स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में महत्वपूर्ण प्रगति की है।
  • देश अब सोलर पावर में तीसरे स्थान पर है।
  • केंद्र सरकार की योजनाएं किसानों के लिए नई संभावनाएं खोल रही हैं।

नई दिल्ली, 20 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि भारत स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने में तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश, दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादक और तीसरा सबसे बड़ा सोलर पावर उत्पादक बन गया है।

उन्होंने यह जानकारी ब्राजील के बेलेम में यूएनएफसीसीसी सीओपी30 के साइडलाइन में आयोजित इंटरनेशनल सोलर अलायंस- स्मॉल आइलैंड डेवलपिंग स्टेट्स (आईएसए-एसआईडीएस) प्लेटफॉर्म के हाई-लेवल मिनिस्टीरियल लीडरशिप सेशन में दी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत में स्थापित ऊर्जा क्षमता 500 गीगावाट के आंकड़े को पार कर चुकी है। इसमें से 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा रिन्यूएबल सोर्स से आता है, जो कि एनडीसी के लक्ष्य से पांच वर्ष पहले है।

सेशन में उन्होंने केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर रूफटॉप सोलर प्रोगाम के बारे में बताया, जिसे 20 लाख से ज्यादा परिवार अपना चुके हैं।

मंत्री ने कहा, “खेती के लिए सोलर हमारे किसान समुदाय के लिए एक नई किरण है।”

सोलर पंप और सोलराइज्ड फीडर खेती को अधिक भरोसेमंद बना रहे हैं और ये खेती की सभी जरूरतों के लिए दिन में सोलर से चलने वाली साफ एनर्जी प्रदान कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने पीएम जनमन स्कीम के माध्यम से दूर-दराज और जंगली इलाकों को रोशन करने की कोशिशों और एनर्जी स्टोरेज में भारत के बड़े कदम का भी उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, “भारत दुनिया के कुछ सबसे बड़े ‘सोलर और बैटरी’ प्रोजेक्ट बना रहा है, जिसमें लद्दाख का एक प्रोजेक्ट भी शामिल है जो पूरे शहर को रोशन करने के लिए क्लीन एनर्जी स्टोर करेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे मॉडल एसआईडीएस के लिए डीजल इंपोर्ट कम करने, एनर्जी की लागत कम करने और क्लाइमेट रेजिलिएंस को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।

यह इवेंट ‘यूनाइटिंग आइलैंड्स, इंस्पायरिंग एक्शन – लीडरशिप फॉर एनर्जी सिक्योरिटी’ थीम के तहत आयोजित किया गया था।

Point of View

बल्कि यह भी बताते हैं कि हमारे देश का भविष्य सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल स्रोतों पर निर्भर करेगा।
NationPress
20/11/2025

Frequently Asked Questions

भारत सोलर पावर उत्पादन में तीसरे स्थान पर क्यों है?
भारत ने स्वच्छ ऊर्जा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाई है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सोलर पावर उत्पादन में वृद्धि की है।
पीएम सूर्य घर रूफटॉप सोलर प्रोगाम क्या है?
यह एक सरकारी योजना है जिसके तहत 20 लाख से अधिक परिवार सोलर रूफटॉप सिस्टम अपना चुके हैं।
किसान समुदाय को सोलर ऊर्जा का क्या लाभ है?
सोलर पंप और सोलराइज्ड फीडर से किसानों को सस्ती और भरोसेमंद ऊर्जा मिल रही है।
Nation Press