क्या भारतीय शेयर बाजार ने बड़ी तेजी के साथ बंद किया, निफ्टी 26,000 के पार?

Click to start listening
क्या भारतीय शेयर बाजार ने बड़ी तेजी के साथ बंद किया, निफ्टी 26,000 के पार?

सारांश

भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को बड़ी तेजी दिखाई, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने महत्वपूर्ण बढ़त दर्ज की। एनर्जी और मेटल शेयरों ने इस तेजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जानिए बाजार के अन्य पहलुओं के बारे में।

Key Takeaways

  • सेंसेक्स 84,997.13 पर बंद हुआ।
  • निफ्टी 26,053.90 पर समाप्त हुआ।
  • एनर्जी और मेटल शेयरों में तेजी।
  • मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त।
  • ब्याज दरों में संभावित कटौती पर नजर।

मुंबई, 29 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को उच्चतम तेजी के साथ बंद हुआ। सभी क्षेत्रों में सकारात्मक रुख देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 368.97 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 84,997.13 पर और निफ्टी 117.70 अंक या 0.45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 26,053.90 पर समाप्त हुआ।

इस तेजी की अगुवाई एनर्जी और मेटल शेयरों ने की। निफ्टी एनर्जी 1.93 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 1.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी आईटी 0.64 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 0.49 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी 0.90 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 0.62 प्रतिशत, निफ्टी इन्फ्रा 1.22 प्रतिशत और निफ्टी पीएसई 1.68 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बंद हुए।

केवल निफ्टी ऑटो 0.73 प्रतिशत और निफ्टी इंडिया डिफेंस 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, सन फार्मा, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, एसबीआई, आईटीसी, टाइटन, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख लाभार्थी रहे। बीईएल, इटरनल (जोमैटो), एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल और बजाज फिनसर्व नुकसान में रहे।

लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 383.70 अंक या 0.64 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 60,149.05 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 79.95 अंक या 0.43 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,487.55 पर था।

विशेषज्ञों के अनुसार, एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत और वैश्विक बाजार से स्पष्ट रुझान के चलते घरेलू शेयर बाजार में मजबूती आई। अमेरिका-भारत के ट्रेड डील पर ट्रंप के सकारात्मक बयान ने सेंटीमेंट को बूस्ट करने का कार्य किया है।

उन्होंने आगे कहा कि ब्याज दरों को लेकर आने वाले फेड के फैसले पर निवेशकों की नज़रें लगी हुई हैं। माना जा रहा है कि इस बार फेड ब्याज दरों में 25 आधार अंक की कटौती कर सकता है।

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई थी। सुबह करीब 9 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 202 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,830.28 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 70.75 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,006.95 स्तर पर बना हुआ था।

Point of View

NationPress
29/10/2025

Frequently Asked Questions

भारतीय शेयर बाजार में तेजी का मुख्य कारण क्या है?
एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत और अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर ट्रंप के सकारात्मक बयान ने बाजार में तेजी लाई।
क्या निफ्टी 26,000 के पार पहुंच जाएगा?
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वैश्विक संकेत सकारात्मक रहे, तो निफ्टी 26,000 के पार पहुंच सकता है।
कौन से शेयरों में तेजी देखी गई?
एनर्जी और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई।