क्या मोदी सरकार की योजनाओं ने आम नागरिकों की जिंदगी बदली?

Click to start listening
क्या मोदी सरकार की योजनाओं ने आम नागरिकों की जिंदगी बदली?

सारांश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर, जानें उन 11 महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जो पिछले 11 सालों में आम नागरिक की जिंदगी में बदलाव लाने में सहायक रही हैं।

Key Takeaways

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं।
  • सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता पर जोर दिया गया है।
  • इन योजनाओं ने नागरिकों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने में मदद की है।
  • सरकार ने गरीबों और किसानों के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं।
  • महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए योजनाएं लागू की गई हैं।

नई दिल्ली, 17 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। वह पिछले 11 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। उनके कार्यकाल में देश के आम नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें पीएम जनधन योजना से लेकर मुफ्त इलाज की योजनाएं शामिल हैं।

पीएम जनधन योजना: इस योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गई थी, जिसका उद्देश्य हर नागरिक को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना है। इस योजना के अंतर्गत शून्य बैलेंस वाले खाते खोले जाते हैं और रुपे डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है। इसके तहत खाताधारक को 10,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है। अब तक इस योजना के तहत 56.38 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं।

पीएम सड़क सुरक्षा बीमा योजना: इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी। इसके अंतर्गत 18 से 70 वर्ष के व्यक्तियों को 2 लाख रुपए तक का बीमा उपलब्ध कराया जाता है। आंशिक विकलांगता की स्थिति में एक लाख रुपए का कवर भी मिलता है।

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना: इस योजना का शुभारंभ 9 मई 2015 को हुआ, जिसमें 18 से 50 वर्ष के व्यक्तियों को 2 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर दिया जाता है।

पीएम आवास योजना: इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को की गई थी, जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों को पक्का घर प्रदान करना है। इस योजना का विस्तार 2029 तक किया गया है।

अटल पेंशन योजना: सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी। इसके अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के नागरिक पेंशन खाता खोल सकते हैं और 60 वर्ष के बाद प्रति माह 1,000 से 5,000 रुपए की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम उज्ज्वला योजना: 1 मई 2016 को शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुएं से राहत देना है। इसके तहत गरीब परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन और सब्सिडी पर एलपीजी सिलेंडर प्रदान किए जाते हैं। अब तक 10.33 करोड़ उज्ज्वला कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

आयुष्मान भारत योजना: इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को की गई थी, जिसका उद्देश्य गरीबों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना है। इसमें कोई भी गरीब व्यक्ति 5 लाख रुपए का इलाज करवा सकता है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना: 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करना है। इसके तहत सरकार ने किसानों को सालाना 6,000 रुपए की सहायता प्रदान की है।

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना: इस योजना की शुरुआत 26 मार्च 2020 को की गई थी, जिसका उद्देश्य गरीबों को भोजन उपलब्ध कराना है। इसके तहत 80 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जाता है।

पीएम विश्वकर्मा योजना: 17 सितंबर 2023 को शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को बेहतर अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार ने 41,188 करोड़ रुपए के 4.7 लाख लोन उपलब्ध कराए हैं।

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना: 15 फरवरी 2024 को शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य लोगों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है। इसके तहत सोलर पैनल लगाने पर 78,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है।

Point of View

यह कहना उचित है कि मोदी सरकार ने योजनाओं के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को सशक्त बनाने का प्रयास किया है। इन योजनाओं का उद्देश्य न केवल आर्थिक समर्थन है बल्कि सामाजिक सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना है।
NationPress
17/09/2025

Frequently Asked Questions

मोदी सरकार की कौन सी योजना सबसे अधिक सफल रही है?
पीएम जनधन योजना को सबसे अधिक सफल माना जाता है, जिसमें करोड़ों खाते खोले गए हैं।
क्या पीएम उज्ज्वला योजना से महिलाओं को लाभ हुआ है?
हाँ, इस योजना ने गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुएं से राहत प्रदान की है।
आयुष्मान भारत योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
इस योजना का लाभ गरीब लोग उठा सकते हैं, जो 5 लाख रुपए तक का इलाज करा सकते हैं।
क्या किसान सम्मान निधि योजना से छोटे किसानों को लाभ मिला है?
इस योजना ने छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद प्रदान की है।
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य गरीबों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराना है।