क्या आरबीआई ने बैंकों को अधिग्रहण के लिए लोन की राशि बढ़ाने का ड्राफ्ट सर्कुलर जारी किया?

Click to start listening
क्या आरबीआई ने बैंकों को अधिग्रहण के लिए लोन की राशि बढ़ाने का ड्राफ्ट सर्कुलर जारी किया?

सारांश

आरबीआई ने बैंकों को अधिग्रहण के लिए लोन की राशि बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण ड्राफ्ट सर्कुलर जारी किया है। यह कदम भारतीय कंपनियों को घरेलू और विदेशी फर्मों में हिस्सेदारी खरीदने की सुविधा प्रदान करेगा। जानें इस ड्राफ्ट के प्रमुख बिंदु और इसके संभावित प्रभाव।

Key Takeaways

  • आरबीआई ने बैंकों के लिए नया ड्राफ्ट सर्कुलर जारी किया है।
  • बैंकों को अधिग्रहण के लिए लोन की राशि बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी।
  • लोन का एक हिस्सा कंपनी को अपने धन से फंड करना होगा।
  • टियर-I कैपिटल के 10 प्रतिशत तक एक्सपोजर सीमित किया गया है।
  • कंपनियों की नेट वर्थ और प्रॉफिट रिकॉर्ड की जांच की जाएगी।

मुंबई, 25 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नया ड्राफ्ट सर्कुलर जारी किया है, जिसमें भारतीय कंपनियों को घरेलू या विदेशी फर्मों में पूर्ण या नियंत्रणाधीन हिस्सेदारी खरीदने के लिए बैंकों द्वारा लोन की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। केंद्रीय बैंक की ओर से इन मानदंडों को 1 अप्रैल 2026 से लागू करने का प्रस्ताव किया गया है।

यह लोन शॉर्ट-टर्म फाइनेंसियल रीस्ट्रक्चरिंग के बजाय लॉन्ग-टर्म वैल्यू बनाने वाले स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट का हिस्सा होगा।

हालांकि, आरबीआई ने एक्वायर करने वाली कंपनियों को लेकर यह स्पष्ट किया है कि यह कंपनियाँ लिस्टेड होनी चाहिए और इनकी नेट वर्थ भी अच्छी होनी चाहिए, जिसके लिए इन कंपनियों के पिछले तीन वर्ष का प्रॉफिट रिकॉर्ड भी ध्यान रखा जाएगा।

आरबीआई के ड्राफ्ट के अनुसार, "बैंक अधिग्रहण मूल्य का अधिकतम 70 प्रतिशत फंड कर सकता है। अधिग्रहण मूल्य का कम से कम 30 प्रतिशत हिस्सा अधिग्रहण करने वाली कंपनी को अपने धन का उपयोग कर इक्विटी के रूप में फंड करना होगा।"

आरबीआई द्वारा इस तरह के एक्विजिशन फाइनेंस में किसी बैंक के कुल एक्सपोजर को उसके टियर-I कैपिटल के 10 प्रतिशत तक सीमित करने का प्रस्ताव दिया गया है।

सर्कुलर में कहा गया है कि बैंक सीधे एक्वायरिंग कंपनी को ही लोन दे सकते हैं या इस कंपनी द्वारा टारगेट एंटिटी को खरीदने के लिए सेट अप किए गए स्टेप-डाउन स्पेशल पर्पस व्हीकल (एसपीवी) को लोन दिया जा सकता है।

इसके अलावा, केंद्रीय बैंक का कहना है कि लोन देने वाले बैंकों के पास एक्विजिशन फाइनेंस पर एक पॉलिसी होनी चाहिए। इस तरह की पॉलिसी में उधार लेने वालों की एलिजिबिलिटी, सिक्योरिटी, रिस्क मैनेजमेंट, मार्जिन और मॉनिटरिंग टर्म्स की लिमिट, नियर और शर्तों की जानकारी मौजूद होनी चाहिए।

केंद्रीय बैंक ने प्रस्ताव दिया है कि बैंकों को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होगी कि एक्वायरिंग कंपनी और एक्विजिशन के लिए बनाई गई एसपीवी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां या अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड जैसे फाइनेंशियल इंटरमीडियरी न हों।

बैंकों को यह भी वेरिफाई करने की जरूरत होगी कि एक्वायर करने वाली कंपनी और टारगेट कंपनी आपस में रिलेटेड पार्टी न हों।

नियमों के अनुसार, टारगेट कंपनी की एक्विजिशन वैल्यू बाजार नियामक सेबी के नियमों के तहत तय की जानी चाहिए। इसके अलावा, क्रेडिट असेस्मेंट के लिए बैंकों को दोनों कंपनियों की कम्बाइंड बैलेंसशीट को चेक करना होगा।

Point of View

यह देखना महत्वपूर्ण है कि आरबीआई का यह कदम भारतीय कंपनियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा। अधिग्रहण के जरिए कंपनियों को विस्तार का अवसर मिलेगा, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
NationPress
25/10/2025

Frequently Asked Questions

आरबीआई का नया ड्राफ्ट सर्कुलर क्या है?
आरबीआई का नया ड्राफ्ट सर्कुलर बैंकों को अधिग्रहण के लिए लोन की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव देता है।
इन मानदंडों के लागू होने की तारीख क्या है?
ये मानदंड 1 अप्रैल 2026 से लागू होंगे।
बैंक अधिग्रहण मूल्य का कितना प्रतिशत फंड कर सकते हैं?
बैंक अधिग्रहण मूल्य का अधिकतम 70 प्रतिशत फंड कर सकते हैं।
कंपनियों की पात्रता क्या होगी?
कंपनियों को लिस्टेड होना चाहिए और उनकी नेट वर्थ भी अच्छी होनी चाहिए।
एक्विजिशन फाइनेंस पर बैंक की पॉलिसी में क्या होना चाहिए?
बैंक की पॉलिसी में उधार लेने वालों की एलिजिबिलिटी, सिक्योरिटी, रिस्क मैनेजमेंट आदि की जानकारी होनी चाहिए।