क्या सरकार ने 'डिजिटल इंडिया' की दिशा में बड़ा कदम उठाया है? 'संपन्न' पोर्टल डिजीलॉकर से जुड़ा!
सारांश
Key Takeaways
- 'संपन्न' पेंशन पोर्टल अब डिजीलॉकर से जुड़ गया है।
- पेंशनरों को पेंशन पेमेंट ऑर्डर और अन्य दस्तावेज़ ऑनलाइन मिलेंगे।
- इससे कागजी दस्तावेज़ों की आवश्यकता समाप्त होगी।
- पेंशनरों को डिजिटल रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास।
- सरकार की पेपरलेस डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम।
नई दिल्ली, 21 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। सरकार ने बुधवार को सूचित किया कि 'संपन्न' पेंशन पोर्टल को अब डिजीलॉकर के साथ जोड़ा गया है। इस नए फीचर से पेंशनरों को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (ई-पीपीओ), ग्रेच्युटी ऑर्डर्स और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ कभी भी और कहीं से ऑनलाइन प्राप्त होंगे।
'संपन्न' पेंशन पोर्टल को कंट्रोलर जनरल ऑफ कम्युनिकेशन अकाउंट्स के कार्यालय द्वारा विकसित किया गया है। 'डिजिटल इंडिया' योजना के तहत दूरसंचार विभाग के सभी पेंशनरों को इस सफल एकीकरण की जानकारी दी गई है।
यूजर्स हर सर्विस कैटेगरी में अपना पीपीओ नंबर डालकर 'गेट डॉक्यूमेंट' पर क्लिक कर सकते हैं।
इसके बाद सिस्टम अपने आप यूजर्स की मांग के अनुसार पेंशन सर्टिफिकेट, ग्रेच्युटी पेमेंट ऑर्डर, कम्यूटेशन पेमेंट ऑर्डर या फॉर्म-16 तैयार करेगा।
संचार मंत्रालय ने बताया कि इस एकीकरण से पेंशनर कम्युनिकेशन स्वीकृति आदेश और फॉर्म-16 जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज सीधे अपने डिजीलॉकर अकाउंट में प्राप्त कर सकेंगे।
सरकार ने कहा कि यह सुविधा स्मार्टफोन या कंप्यूटर से कभी भी और कहीं भी उपयोग की जा सकती है। इससे दस्तावेज़ सुरक्षित रहेंगे, कागज़ की आवश्यकता समाप्त होगी और बैंकिंग या मेडिकल रिइंबर्समेंट जैसे आवश्यक कार्य आसान होंगे।
दिल्ली के प्रधान संचार लेखा नियंत्रक आशीष जोशी ने कहा कि इस पहल से कागजी दस्तावेज़ों की आवश्यकता समाप्त होगी, जिससे दिल्ली-एनसीआर और अन्य स्थानों के पेंशनरों का समय और पैसा बचेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम पेंशनरों को डिजिटल रूप से आत्मनिर्भर बनाता है और सरकार के पेपरलेस डिजिटल गवर्नेंस के लक्ष्य के अनुरूप है।
पेंशनर इस सेवा का उपयोग करने के लिए डिजीलॉकर.गव.इन पर आधार के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं, अपना पीपीओ नंबर लिंक कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज़ तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।
29 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को समर्पित किया गया 'संपन्न' पोर्टल, प्रशासन को सिस्टम-केंद्रित से पेंशनर-केंद्रित बनाने की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन है। इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके परिवारों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
इस पोर्टल के माध्यम से पेंशन की पूरी प्रक्रिया - आवेदन से लेकर प्रोसेसिंग, ई-पेंशन पेमेंट ऑर्डर जारी करना, भुगतान, लेखा-जोखा, ऑडिट और शिकायत निवारण तक डिजिटल कर दी गई है।