क्या आदित्य नारायण ने कम उम्र में लाखों की कमाई की थी?

Click to start listening
क्या आदित्य नारायण ने कम उम्र में लाखों की कमाई की थी?

सारांश

आदित्य नारायण का पॉडकास्ट में खुलासा, जिसमें उन्होंने अपनी कमाई के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे कम उम्र में पैसे की लापरवाही ने उन्हें घमंडी बना दिया। जानिए उनके अनुभव और सीख!

Key Takeaways

  • आदित्य नारायण ने कम उम्र में अच्छी कमाई की थी।
  • उन्हें पैसे की सही कद्र बाद में समझ आई।
  • उन्होंने सात साल की उम्र में टैक्स भरना शुरू किया।
  • आदित्य के अनुभव से युवा पीढ़ी को सीखने को मिलता है।
  • घमंड और पैसों की लापरवाही से बचने की जरूरत है।

मुंबई, 26 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रसिद्ध टीवी होस्ट और गायक आदित्य नारायण ने अपने बचपन के टैलेंट से सभी का दिल जीता है। हाल ही में उन्होंने एक मशहूर पॉडकास्ट में अपनी प्रारंभिक कमाई और अनुभवों पर चर्चा की, जिसमें उन्होंने पैसों और काम के प्रति अपनी सोच भी साझा की।

आदित्य ने बताया कि उन्होंने होस्टिंग का पहला बड़ा अवसर 2007 में लोकप्रिय गाने के शो 'सा रे गा मा पा चैलेंज' से पाया। इस शो के लिए उन्हें तीन बार ऑडिशन देना पड़ा और अंत में उन्हें हर एपिसोड के लिए 7,500 रुपए की फीस मिली। एक दिन में वह दो एपिसोड शूट करते थे, जिससे उनकी दैनिक कमाई 15,000 रुपए होती थी। महीने में 5 से 6 एपिसोड करने पर उनकी मासिक कमाई काफी अच्छी थी।

आदित्य ने कहा, 'उस समय मैं अपने माता-पिता के साथ रहता था, इसलिए मेरे खर्चे कम थे, लेकिन अचानक जब मुझे इतनी बड़ी रकम मिलने लगी, तो मेरी आदतों में भी बदलाव आने लगा। मुझे थोड़ा घमंड और अहंकार होने लगा था, लेकिन यह अहसास मुझे बाद में हुआ।'

उन्होंने बताया कि उस सीजन में कुल 52 एपिसोड किए और लगभग 8 लाख रुपए की कमाई की।

पॉडकास्ट में भारती सिंह ने मजाक में कहा कि अब तो इतने पैसे में आदित्य एक एपिसोड भी शूट नहीं करेंगे।

आदित्य ने माना कि शुरुआत में वह पैसों के मामले में बहुत लापरवाह थे और उन्होंने अपनी कमाई का कोई हिस्सा नहीं बचाया। लेकिन, जैसे-जैसे उनकी फीस बढ़ी, खासकर दूसरे सीजन में जब उन्हें हर एपिसोड के लिए 25,000 रुपए मिलने लगे, उन्हें पैसे की सही कद्र समझने लगी। उस समय उनके और उनके पिता उदित नारायण के बीच एक मजेदार मुकाबला चल रहा था, क्योंकि दोनों ही अलग-अलग चैनलों पर होस्टिंग कर रहे थे।

सबसे खास बात यह है कि आदित्य ने बहुत कम उम्र में टैक्स भरना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने सात साल की उम्र में ही टैक्स भरना शुरू किया, जो उनकी बचपन की कमाई का नतीजा था।

Point of View

जिससे युवा पीढ़ी को सही दिशा मिल सके।
NationPress
10/11/2025

Frequently Asked Questions

आदित्य नारायण ने कितने एपिसोड किए?
आदित्य ने उस सीजन में कुल 52 एपिसोड किए।
आदित्य ने कब से टैक्स भरना शुरू किया?
आदित्य ने सात साल की उम्र में ही टैक्स भरना शुरू किया।
आदित्य की शुरुआती कमाई कितनी थी?
आदित्य की शुरुआती कमाई लगभग 8 लाख रुपए थी।