क्या अभिषेक बच्चन ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए?

Click to start listening
क्या अभिषेक बच्चन ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए?

सारांश

अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में 25 साल का सफर पूरा किया है। इस अवसर पर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने भावुक होकर उनकी प्रशंसा की। जानें इस सफर की खास बातें और अमिताभ का संदेश।

Key Takeaways

  • अभिषेक बच्चन ने 25 साल का सफल करियर पूरा किया।
  • अमिताभ बच्चन ने संघर्ष का महत्व बताया।
  • जीवन में 'कभी हार न मानना' एक महत्वपूर्ण विचार है।
  • सफलता का माप केवल जीत में नहीं, बल्कि संघर्ष में है।
  • अभिषेक ने हमेशा खुद से तुलना की, यह महत्वपूर्ण है।

मुंबई, 19 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर उनके पिता और अभिनेता अमिताभ बच्चन बेहद भावुक नजर आए और बेटे की तारीफ की। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा कि जीवन का सार है 'कभी हार न मानना'। उन्होंने कहा 'लड़ते रहो, अंत तक डटे रहो। जीत हो या हार, कम से कम तुमने लड़ाई लड़ी।'

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा खुद से ही अपनी तुलना की, जो हर किसी के बस की बात नहीं।

अमिताभ ने लिखा, 'हारने वाला, जो हिम्मत और दृढ़ता दिखाता है, वह तथाकथित विजेता से ज्यादा सम्मान पाता है। ऐसा हारने वाला हमेशा इसलिए याद किया जाता है क्योंकि 'उसने लड़ाई लड़ी और लगभग जीत गया'। यह व्यावसायिक सफलता से कहीं बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने बॉलीवुड में अभिषेक के 25 साल के सफर को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि दूसरों से तुलना करना कमजोरी है। उन्होंने कहा, '25 साल कोई छोटी बात नहीं। अभिषेक, तुमने हमेशा खुद से तुलना की; यह हर किसी के बस की बात नहीं.'

अमिताभ ने यह भी कहा कि सीखने की प्रक्रिया कभी नहीं रुकनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'हर दिन मैं और सीखता हूं। लोग कहते हैं कि तुमने बहुत कुछ किया, अब आराम करो। लेकिन नहीं, रुकना जीवन की हार है। कभी हार नहीं माननी चाहिए.'

उन्होंने 'कभी हार न मानो' को सिर्फ एक वाक्य नहीं, बल्कि एक सोच बताया, जो सफलता के सफर को आकार देती है। अमिताभ ने कहा, 'जीवन चुनौतियों और असफलताओं से भरा है। लेकिन, जो डटकर मुकाबला करते हैं, वे ऊपर उठते हैं। हर गिरावट एक सबक है और हर चुनौती आंतरिक ताकत की परीक्षा.'

अभिषेक ने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री करीना कपूर खान हैं। यह फिल्म एक भारतीय मुस्लिम की कहानी है, जो भारत-पाकिस्तान सीमा पर शरणार्थियों की मदद करता है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Point of View

बल्कि यह भारतीय सिनेमा की एक महत्वपूर्ण कहानी है। अमिताभ बच्चन का संदेश हमें यह सिखाता है कि सफलता का माप केवल जीत में नहीं, बल्कि संघर्ष में है।
NationPress
19/07/2025

Frequently Asked Questions

अभिषेक बच्चन ने कब बॉलीवुड में डेब्यू किया?
अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में क्या लिखा?
अमिताभ बच्चन ने लिखा कि जीवन का सार है 'कभी हार न मानना' और संघर्ष का महत्व बताया।