क्या सैयामी खेर और गुलशन देवैया 'ऐसे ना हमको' में एक साथ नजर आएंगे?

Click to start listening
क्या सैयामी खेर और गुलशन देवैया 'ऐसे ना हमको' में एक साथ नजर आएंगे?

सारांश

सिनेमाई दुनिया में एक नई म्यूजिक वीडियो 'ऐसे ना हमको' का आगाज़ हुआ है, जिसमें प्रतिभाशाली सैयामी खेर और गुलशन देवैया एक साथ नजर आएंगे। इस वीडियो को संगीत और गीत स्वानंद किरकिरे ने तैयार किया है, जो अपनी कला के लिए मशहूर हैं।

Key Takeaways

  • सिनेमाई दुनिया में संगीत का महत्व
  • सैयामी खेर और गुलशन देवैया का सहयोग
  • स्वानंद किरकिरे की संगीत प्रतिभा

मुंबई, 16 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। सिनेमाई दुनिया में संगीत हमेशा से भावनाओं को व्यक्त करने और दर्शकों के दिलों तक पहुंचने का एक सशक्त माध्यम रहा है। इस बीच, अभिनेत्री सैयामी खेर और गुलशन देवैया ने एक नए रोमांटिक म्यूजिक वीडियो 'ऐसे ना हमको' के लिए एक बार फिर से हाथ मिलाया है। इस प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि इसमें गीत और संगीत दोनों स्वानंद किरकिरे के हैं।

सैयामी खेर ने इस सहयोग को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा, "मैं हमेशा से स्वानंद के काम की बड़ी प्रशंसक रही हूं। वह एक खजाने की तरह हैं। वह न सिर्फ अच्छे लेखक और अभिनेता हैं, बल्कि बेहतरीन संगीतकार भी हैं। एक ही इंसान में इतनी सारी प्रतिभा होना सच में अद्भुत है। मेरे लिए यह अवसर एक तरह से सपनों के सच होने जैसा है, क्योंकि मैं लंबे समय से उनके साथ रचनात्मक काम करने की इच्छा रख रही थी।"

सैयामी ने कहा, "मुझे गुलशन के साथ काम करना हमेशा से अच्छा लगता है। हमने पहले '8 ए.एम. मेट्रो' फिल्म में साथ काम किया है, और हमारे बीच एक खास बॉन्ड है। गुलशन बेहद सकारात्मक व्यक्ति हैं। वह सेट पर माहौल हमेशा अच्छा और सहज बना देते हैं।"

वहीं गुलशन देवैया ने कहा, "मैंने सैयामी के साथ 'ग्लिच' और '8 ए.एम. मेट्रो' में काम किया है और उनके साथ समय बिताना, उन्हें जानना हमेशा अच्छा अनुभव रहा। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके साथ काम करना और रहना सहज लगता है और सैयामी उनमें से एक हैं। हमारे बीच की केमिस्ट्री और आपसी समझ इस प्रोजेक्ट को और भी खास बनाती है।"

सैयामी ने बताया, "इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग नासिक में की गई। इसके खास सीन्स मेरे फार्मस्टे में फिल्माए गए। फार्मस्टे में शूटिंग का अनुभव सुखद और खास रहा। असली लोकेशन का इस्तेमाल करने से गीत और भावनाएं ज्यादा प्राकृतिक और सहज तरीके से सामने आती हैं।"

स्वानंद किरकिरे ने इस म्यूजिक वीडियो को संगीत और गीत दोनों दिए हैं। वे दो बार नेशनल फिल्म अवार्ड जीत चुके हैं। 2006 में उन्हें फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' के गीत 'बंदे में था दम… वंदे मातरम' के लिए यह सम्मान मिला, और 2009 में फिल्म '3 इडियट्स' के गीत 'बहती हवा सा था वो' के लिए पुरस्कार मिला।

Point of View

जहां नए कलाकारों के बीच सहयोग से न केवल सृजनात्मकता को बढ़ावा मिलता है, बल्कि दर्शकों के लिए भी नई और ताजगी भरी सामग्री उपलब्ध होती है। सैयामी खेर और गुलशन देवैया का यह सहयोग निश्चित ही एक नई दिशा की ओर अग्रसर होगा।
NationPress
16/01/2026

Frequently Asked Questions

इस म्यूजिक वीडियो में कौन-कौन से कलाकार हैं?
इस म्यूजिक वीडियो में सैयामी खेर, गुलशन देवैया और स्वानंद किरकिरे शामिल हैं।
म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कहां की गई है?
म्यूजिक वीडियो की शूटिंग नासिक में की गई है।
स्वानंद किरकिरे ने किन किन फिल्मों में काम किया है?
स्वानंद किरकिरे ने 'लगे रहो मुन्ना भाई' और '3 इडियट्स' जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया है।
Nation Press