क्या 'भागवत' में अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी?

सारांश
Key Takeaways
- भागवत एक क्राइम थ्रिलर है।
- अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार पहली बार एक साथ नजर आएंगे।
- फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
- ज़ी5 इस फिल्म को रिलीज करेगा।
- निर्माता हरमन बावेजा का प्रयास दर्शकों को एक नई कहानी देना है।
मुंबई, 27 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार पहली बार एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम है ‘भागवत’। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ टकराते हुए दिखेंगे।
फिल्म ‘भागवत’ का पहला पोस्टर शनिवार को जारी किया गया। इसे साझा करते हुए ज़ी5 ने सोशल मीडिया पर लिखा, "और हमें लगा था कि 2025 के सारे ट्विस्ट खत्म हो गए हैं, लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट आ गया है, भागवत आपके होश उड़ा देने आ रही है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित। जल्द होगी रिलीज।"
यह फिल्म सस्पेंस और ड्रामा से भरी होगी। इसमें इंस्पेक्टर विश्वास भागवत (अरशद वारसी) की कहानी है, जो एक गुमशुदा महिला की तलाश के मामले की जांच करता है। लेकिन यह जांच जल्दी ही धोखे, रहस्यों और संभावित तस्करी के एक अंधेरे जाल में उलझ जाती है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार एक प्रोफेसर के किरदार में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है।
ज़ी5 की हिंदी बिजनेस हेड कावेरी दास ने इस बारे में कहा, "भागवत एक रोमांचक थ्रिलर है, जो भावनात्मक गहराई और सस्पेंस का अद्भुत मिश्रण प्रस्तुत करता है। अरशद वारसी ने अपने किरदार को बहुत बारीकी और गहराई से निभाया है। वहीं, जितेंद्र कुमार एक आकर्षक और अनूठे अंदाज में दर्शकों को चकित करते हैं। सभी के साथ आने से यह सिनेमाई भव्यता, साहसिक कहानी और प्रभावशाली अभिनय का संगम बन गया है। अपनी अनोखी शैली और रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ, भागवत इस साल की सबसे मनोरंजक और प्रभावी फिल्मों में से एक है।"
निर्माता हरमन बावेजा ने कहा, "बावेजा स्टूडियोज में हमारा प्रयास हमेशा से ऐसी कहानियों पर आधारित रहा है जो साहसिक, प्रासंगिक और भावनात्मक रूप से ध्यान खींचती हैं। ‘भागवत’ इस प्रतिबद्धता का एक आदर्श उदाहरण है। यह केवल एक थ्रिलर नहीं है- यह मानव स्वभाव के अंधकारमय हिस्से की एक यात्रा है, जहां प्रेम, छल और न्याय का टकराव होता है।"
इस फिल्म को अक्षय शेरे डायरेक्ट कर रहे हैं। इसका निर्माण जियो स्टूडियोज, बावेजा स्टूडियोज और डॉग 'एन' बोन पिक्चर्स ने मिलकर किया है। यह फिल्म जल्द ही ज़ी5 पर रिलीज की जाएगी। इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है।