क्या अविका गौर ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की? जानिए उन्होंने क्या कहा!

Click to start listening
क्या अविका गौर ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की? जानिए उन्होंने क्या कहा!

सारांश

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी का नया शो 'पति पत्नी और पंगा' चर्चा में है। उन्होंने रिश्ते की जटिलताओं और अपने अनुभवों के बारे में खुलकर बात की है। जानें उनके रिश्ते की कहानी और मिलिंद के साथ उनकी बातचीत की दिलचस्प बातें।

Key Takeaways

  • अविका और मिलिंद के रिश्ते की नींव दोस्ती पर आधारित है।
  • उन्होंने संवाद को अपने रिश्ते की सबसे मजबूत कड़ी माना।
  • अविका ने अपनी छवि को तोड़ने में मिलिंद की मदद की।
  • दोनों ने कभी भी एक-दूसरे को साइलेंट ट्रीटमेंट नहीं दिया।
  • वे ईमानदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त करने में विश्वास रखते हैं।

मुंबई, 2 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। अविका गौर और मिलिंद चंदवानी आगामी टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' में एक साथ नजर आने वाले हैं, जो इस समय दर्शकों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अवसर पर इस जोड़े ने शो में भाग लेने के अपने अनुभव, रिश्ते के उतार-चढ़ाव, और अपनी ज़िंदगी के कई पहलुओं पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने उस मजेदार किस्से को भी साझा किया, जब मिलिंद ने उन्हें फ्रेंड-जोन में डाल दिया था।

राष्ट्र प्रेस से बातचीत में अविका गौर ने बताया कि इस रियलिटी शो के लिए हां कहने का निर्णय उन्होंने अकेले नहीं लिया, बल्कि मिलिंद ने उन्हें प्रोत्साहित किया।

अविका ने कहा, ''दिलचस्प बात यह है कि मैंने खुद यह फैसला नहीं लिया था, मिलिंद भी इस फैसले में शामिल थे। उन्होंने मुझे इसके लिए प्रोत्साहित किया। मैं इसे जबरदस्ती नहीं कहूंगी, लेकिन उनका स्पष्ट मानना था कि मुझे एक रियलिटी शो करना चाहिए ताकि जो लोग मुझे प्यार करते हैं और सराहते हैं, वे मुझे असली रूप में देख सकें। मुझे लगता है कि उनका विचार सही था।''

उन्होंने आगे कहा, ''पहले मैं अपनी छवि को लेकर काफी सजग रहती थी और हर चीज को परफेक्ट और डिप्लोमैटिक रखना चाहती थी, लेकिन मिलिंद ने मेरी इस सोच को तोड़ने में मदद की। अगर शो में मेरी कोई कमी नजर आएगी, तो मैं उसे सुधारने की कोशिश करूंगी।''

मिलिंद ने भी राष्ट्र प्रेस से बात करते हुए कहा कि वह हमेशा चाहते थे कि अविका का असली व्यक्तित्व लोगों के सामने आए, इसलिए जब यह मौका आया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी।

दोनों ने अपने आपसी संबंधों पर भी खुलकर चर्चा की। अविका ने कहा, ''मैं मिलिंद को काफी डांटती हूं, लेकिन बाद में जब मुझे लगता है कि मैं ज्यादा सख्त हो गई हूं तो माफी भी मांग लेती हूं।''

वहीं, मिलिंद ने कहा, ''वह मुझे डांटती जरूर हैं, लेकिन मैं हर बात को हल्के-फुल्के अंदाज में लेता हूं और अगर कोई बात गंभीर होने वाली होती है तो मैं हंसकर उसे सुलझा लेता हूं।''

उन्होंने बताया कि उनके बीच सबसे मजबूत पहलू बहुत अधिक बातचीत होना है। ''हम कभी भी एक-दूसरे को साइलेंट ट्रीटमेंट नहीं देते, बल्कि तब तक बात करते रहते हैं जब तक दोनों में से कोई संतुष्ट न हो जाए।''

मिलिंद ने कहा, ''समाज अक्सर पुरुषों को अपनी भावनाओं को छिपाने के लिए कहता है, लेकिन मेरा मानना है कि एक पार्टनर के सामने पूरी ईमानदारी और सच्चाई से अपनी भावनाएं जाहिर की जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हो पाता तो रिश्ता अधूरा रह जाता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''हम सार्वजनिक रूप से कभी नहीं लड़ते और यहां तक कि हमारी निजी तौर पर भी कम ही लड़ाई-झगड़े होते हैं। जब आप किसी को अपनी जिंदगी में शामिल करते हैं, तो उनके लिए जगह बनाना और उनके साथ तालमेल बिठाना जरूरी होता है।''

अपने रिश्ते की शुरुआत के बारे में बात करते हुए अविका ने कहा, ''हमारा रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था। शुरुआत में मुझे फ्रेंड-जोन में रखा गया, लेकिन छह महीने बाद मिलिंद को अपनी भावनाओं का एहसास हुआ। अब छह साल हो चुके हैं और हमारी सगाई हो चुकी है। हमने इस पूरे सफर को बेहद खूबसूरती से जिया है।''

आपको बता दें कि 'पति-पत्नी और पंगा' कलर्स चैनल पर हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे प्रसारित होगा।

Point of View

जिससे लोग अपने भावनाओं को खुलकर व्यक्त कर सकें।
NationPress
03/11/2025

Frequently Asked Questions

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने कब से डेटिंग शुरू की?
अविका और मिलिंद का रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया।
क्या दोनों के बीच कोई लड़ाई होती है?
दोनों ने कहा कि वे सार्वजनिक रूप से कभी नहीं लड़ते और आपसी संवाद के जरिए समस्याओं का समाधान करते हैं।
शो 'पति पत्नी और पंगा' कब प्रसारित होगा?
'पति पत्नी और पंगा' हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा।