क्या जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार ने थावे मंदिर में माता को सोने का हार और मुकुट भेंट किया?
सारांश
Key Takeaways
- गोपालगंज के थावे मंदिर में करोड़ों की चोरी हुई है।
- जदयू विधायक ने माता को सोने का हार और मुकुट भेंट किया।
- पुलिस अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है।
- मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है।
- नवरात्रि और अन्य त्योहारों पर यहाँ भव्य मेले का आयोजन होता है।
गोपालगंज, २२ दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के गोपालगंज स्थित प्रसिद्ध थावे मंदिर में हाल ही में हुई करोड़ों की चोरी के बाद अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस बीच, जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने सोमवार को माता भवानी को सोने का हार (नेकलेस) और मुकुट भेंट किया।
चोरी की इस घटना के पांच दिन बाद हुई इस भेंट के बाद मंदिर में माता का भव्य श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद मंदिर के पट सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। माता के नए श्रृंगार को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। उन्होंने माता की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद मांगा। भेंट किए गए सोने के हार और मुकुट में माता का श्रृंगार देखने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
ज्ञात हो कि १७ दिसंबर को मंदिर के गर्भगृह से माता के सोने के मुकुट, सोने की छतरी और सोने का हार चोरी कर लिया गया था। पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों की तस्वीर सामने आई है, फिर भी गोपालगंज पुलिस अब तक चोरों का पता लगाने में असफल रही है।
पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए एक लाख का इनाम भी घोषित किया है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने टीओपी प्रभारी धीरज कुमार को निलंबित कर दिया है, जबकि बिहार स्पेशल ऑक्जिलियरी पुलिस (सैप) के चार जवानों को बर्खास्त किया गया है।
पुलिस ने जांच के दौरान मंदिर के पुजारी सहित ३५ से अधिक लोगों से पूछताछ की है। बिहार के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से भी लोग मां थावे वाली के दर्शन करने आते हैं। नवरात्रि और अन्य त्योहारों के दौरान यहां भव्य मेले और जागरण का आयोजन होता है। यहाँ का वातावरण भक्तिभाव से भरा होता है, जहाँ भक्त घंटों तक दर्शन के लिए लंबी पंक्तियों में खड़े रहते हैं।