क्या 'गिन्नी वेड्स सनी 2' के जरिए अविनाश तिवारी हटाएंगे 'ओटीटी एक्टर' का टैग?

Click to start listening
क्या 'गिन्नी वेड्स सनी 2' के जरिए अविनाश तिवारी हटाएंगे 'ओटीटी एक्टर' का टैग?

सारांश

अविनाश तिवारी अपनी नई फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी 2' में एक नया मुकाम हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। वे 'ओटीटी एक्टर' की पहचान से बाहर निकलकर एक सच्चे फिल्म स्टार के रूप में अपने आपको स्थापित करना चाहते हैं। जानिए उनकी सोच और आगामी परियोजनाओं के बारे में।

Key Takeaways

  • अविनाश तिवारी ने 'गिन्नी वेड्स सनी 2' की शूटिंग पूरी की है।
  • वे ओटीटी के टैग से बाहर निकलकर सिनेमा में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।
  • अविनाश का मानना है कि थिएटर में उनकी फिल्में रिलीज होना आवश्यक है।
  • उनकी पिछली फिल्मों में 'बंबई मेरी जान' और 'मडगांव एक्सप्रेस' शामिल हैं।
  • वे दर्शकों के प्यार और जुड़ाव को महत्वपूर्ण मानते हैं।

मुंबई, 14 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता अविनाश तिवारी इन दिनों अपनी नई फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी 2' की रिलीज की तैयारी में लगे हुए हैं। राष्ट्र प्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे 'ओटीटी एक्टर' के टैग से बाहर निकलना चाहते हैं और सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाना चाहते हैं ताकि लोग उन्हें एक 'फिल्म स्टार' के रूप में जानें।

अविनाश ने कहा, "मुझे ओटीटी एक्टर का टैग इसलिए मिला क्योंकि कोविड के दौरान थिएटर बंद थे और काम केवल ओटीटी पर ही मिल रहा था। मेरी असली इच्छा तो फिल्मों में काम करने की थी।"

उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल उन्होंने कुछ फिल्मों पर काम शुरू किया था, लेकिन वे फिल्में पूरी नहीं हो पाईं। उन्हें लगा कि अब खुद ही चीजों को संभालना होगा और यह दिखाना होगा कि वे केवल ओटीटी पर नहीं बल्कि हर प्रकार के प्लेटफॉर्म पर काम कर सकते हैं।

अभिनेता ने कहा, "आने वाले समय में मेरी अधिकतर फिल्में थिएटर में रिलीज होंगी। पिछले साल मुझे एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ एक फिल्म करनी थी, लेकिन वह फिल्म नहीं बन पाई। यदि मुझे अभिनेता के तौर पर पहचान बनाए रखनी है, तो मेरी फिल्में सिनेमा हॉल में आना बहुत जरूरी है।"

अविनाश ने आगे कहा, "ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ऐसा मौका है जिससे मैं वैश्विक दर्शकों तक पहुंच सकता हूं। लेकिन, थिएटर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वहां से मुझे भारतीय दर्शकों से जुड़ाव और उनका प्यार मिलेगा।"

अविनाश तिवारी ने कहा है कि उनकी फिल्मों को लोग पसंद करते हैं, लेकिन अभी तक कई लोग उनकी फिल्में नहीं देख पाए हैं। उनके काम को सही समय पर पहचान नहीं मिल पाती, जो बाद में होती है। इसलिए उन्हें लगता है कि उनकी सफलता का सफर अभी पूरा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं समझ पाता कि मेरी फिल्में या प्रोजेक्ट्स इतना बड़ा प्रभाव क्यों नहीं डाल पाते। हर काम जिसे मैं करता हूं, उसे देखने वाले ज्यादातर लोग पसंद करते हैं, लेकिन फिर भी बहुत कम लोग उन्हें देखते हैं। ऐसा लगता है कि मेरा हर काम समय पर अपनी सही पहचान नहीं पाता, लेकिन बाद में लोग उसे खूब पसंद करते हैं।"

अविनाश ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी 2' की शूटिंग पूरी की है। पिछले दो वर्षों में उन्होंने कई प्रकार की फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, जिनमें 'बंबई मेरी जान', 'खाकी : द बिहार चैप्टर' और कॉमेडी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' शामिल हैं।

Point of View

लेकिन सिनेमा की दुनिया में उनकी पहचान बनाना एक अलग चुनौती है। यह जरूरी है कि वे अपने काम को दर्शकों के सामने सही समय पर लाएं, ताकि उनकी मेहनत को सही मान्यता मिल सके।
NationPress
25/07/2025

Frequently Asked Questions

अविनाश तिवारी का नया प्रोजेक्ट क्या है?
अविनाश तिवारी की नई फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी 2' है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है।
अविनाश तिवारी ने ओटीटी पर काम क्यों किया?
कोविड के दौरान थिएटर बंद थे, जिससे उन्हें ओटीटी पर काम करने का अवसर मिला।
अविनाश तिवारी सिनेमा में कैसे पहचान बनाना चाहते हैं?
वे चाहते हैं कि लोग उन्हें केवल 'ओटीटी एक्टर' के रूप में न जानें, बल्कि एक वास्तविक फिल्म स्टार के रूप में पहचानें।