क्या बी प्राक के घर गूंजी किलकारी? पिता बनने पर बोले- 'सब <b>राधे-श्याम</b> की कृपा है'

Click to start listening
क्या बी प्राक के घर गूंजी किलकारी? पिता बनने पर बोले- 'सब <b>राधे-श्याम</b> की कृपा है'

सारांश

बी प्राक की जिंदगी में एक नई ख़ुशी आई है। वह फिर से पिता बने हैं और इस ख़ुशखबरी को उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा किया। जानें उनके नवजात बेटे का नाम और इस ख़ुशी के पीछे की कहानी।

Key Takeaways

  • बी प्राक ने एक बार फिर पिता बनने की खुशी मनाई।
  • उनके बेटे का नाम 'द्विज्ज बचन' रखा गया है।
  • यह खुशी उनके लिए चमत्कार से कम नहीं है।
  • सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
  • उनकी पत्नी मीरा और पहले बेटे के साथ मिलकर यह खुशी और भी बढ़ गई है।

मुंबई, 19 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रसिद्ध गायक बी प्राक इन दिनों अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी जिंदगी में एक नई ख़ुशी का आगमन हुआ है। वह एक बार फिर पिता बने हैं। इस ख़बर को उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया, जिसके बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।

बी प्राक ने एक पोस्ट में बताया कि 1 दिसंबर को उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। पोस्ट में उन्होंने बाल कान्हा की तस्वीर साझा की, जिसमें गायें भी नजर आ रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने नवजात बेटे का नाम 'द्विज्ज बचन' भी बताया।

बी प्राक ने इस ख़ुशी को भगवान कृष्ण की कृपा मानते हुए अपने जीवन की इस नई शुरुआत के लिए आभार व्यक्त किया।

अपने पोस्ट में बी प्राक ने बेटे के नाम का अर्थ भी समझाया। उन्होंने बताया कि 'द्विज्ज' का मतलब है दो बार जन्म लेना, जिसे उन्होंने आध्यात्मिक पुनर्जन्म से जोड़ा। उन्होंने लिखा, "हमने 1 दिसंबर 2025 को अपने बेटे का स्वागत किया है। राधे-श्याम की कृपा से जीवन में एक बार फिर रोशनी, उम्मीद और नई शुरुआत आई है। दिल खुशी और कृतज्ञता से भरा हुआ है और यह पल मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।"

इस ख़ुशी के मौके पर बी प्राक ने कैप्शन में लिखा, "सब राधे राधे है। जय श्री कृष्ण।"

इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्रिटीज लगातार उन्हें और उनके परिवार को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने कमेंट में हार्ट इमोजी भेजा, वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह ने कमेंट में 'बधाई' लिखा।

बी प्राक और मीरा ने 4 अप्रैल 2019 को शादी की थी। शादी के बाद साल 2020 में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने, जिसका नाम अदब है।

साल 2022 में उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म के कुछ देर बाद ही खो दिया। नवजात बेटे के जाने से गायक और उनकी पत्नी दोनों को गहरा सदमा लगा था। ऐसे में अब उनके घर नए बच्चे का आना उनके लिए भावनात्मक सुकून और नई उम्मीद लेकर आया है।

Point of View

नए जन्म का स्वागत हमेशा हमें उम्मीद और खुशी देता है।
NationPress
19/12/2025

Frequently Asked Questions

बी प्राक ने अपने बेटे का नाम क्यों रखा?
बी प्राक ने अपने बेटे का नाम 'द्विज्ज बचन' रखा है, जिसका अर्थ है दो बार जन्म लेना।
बी प्राक ने इस ख़ुशी को कैसे मनाया?
बी प्राक ने इस ख़ुशी को सोशल मीडिया पर साझा किया और अपने फैंस को धन्यवाद दिया।
बी प्राक की शादी कब हुई थी?
बी प्राक और मीरा की शादी 4 अप्रैल 2019 को हुई थी।
बी प्राक के पहले बच्चे का नाम क्या है?
बी प्राक के पहले बच्चे का नाम 'अदब' है।
बी प्राक की व्यक्तिगत जिंदगी में क्या बदलाव आया है?
बी प्राक की जिंदगी में एक नए बच्चे के आगमन से खुशी और उम्मीद आई है।
Nation Press