क्या मृदुल तिवारी भड़के मालती के 'पागल' कहने पर?

Click to start listening
क्या मृदुल तिवारी भड़के मालती के 'पागल' कहने पर?

सारांश

बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी और मालती चाहर के बीच जबरदस्त बहस हुई है। इस टकराव ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। जानें क्या हुआ इस हफ्ते शो में और किसने लिया कैप्टेंसी टास्क में हिस्सा।

Key Takeaways

  • बिग बॉस 19 में मृदुल और मालती के बीच टकराव हुआ।
  • मालती ने मृदुल को 'पागल' कहा।
  • मृदुल ने मालती को भूत बनाने की धमकी दी।
  • अशनूर कौर, मृदुल तिवारी और अन्य नॉमिनेट हुए हैं।
  • शो रोजाना कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है।

मुंबई, 9 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते एक जबरदस्त टकराव देखने को मिला है। एक ओर, नीलम और नेहल की भिड़ंत हुई, वहीं दूसरी ओर, मृदुल तिवारी और मालती चाहर के बीच एक तीखी बहस छिड़ गई, जो अब दर्शकों के बीच चर्चा का बड़ा कारण बन चुकी है।

जियो हॉटस्टार ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें घरवाले एक-दूसरे पर तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए भिड़ते नजर आ रहे हैं। मालती, जो हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में आई हैं, मृदुल से किसी बात को लेकर बहस करती दिख रही हैं।

प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को कैप्टेंसी टास्क देते हैं। इस दौरान, नेहल और नीलम आपस में भिड़ जाते हैं। इसके बाद, फरहाना और मालती के बीच भी झगड़ा होता है, जिसमें फरहाना, मालती से पूछती हैं, 'आपने मुझे क्यों बुलाया?' इसके जवाब में मालती कहती हैं, 'न तो तुम्हारे पास कोई टैलेंट है, न कुछ है। तुम बकवास करती हो।'

मालती और मृदुल की लड़ाई भी दिखाई गई है। अन्य प्रोमो में कैप्टेंसी टास्क के दौरान, मालती बार-बार मृदुल को ‘पागल’, ‘बेवकूफ’, और ‘चल हट, निकल यहां से’ जैसे शब्द कहती हैं, जिससे मृदुल का गुस्सा बढ़ जाता है।

प्रोमो में मृदुल मालती से कहते हैं, 'आपने अब तक किसी को भी कोई फालतू शब्द नहीं बोले हैं।' इस पर मालती कहती हैं, 'क्या तुम पागल हो? जब बोलना चाहिए था, तब नहीं बोले और अब बोल रहे हो।' यह सुनकर मृदुल भड़क जाते हैं और जवाब देते हैं, 'मैंने एक सेकेंड सोचा कि मैं इसे इतनी बुरी गाली दूंगा कि इसे शर्म आ जाएगी।' लेकिन इस दौरान, मालती 'तेरा हो गया?', 'अरे हट!' जैसे शब्द कहती रहती हैं।

ये सुनकर मृदुल आपा खो देते हैं और मालती से कहते हैं, 'अरे ओ हट...भूत बना दूंगा एक मिनट में।' जब मालती उन्हें फिर से पागल कहती हैं, तो मृदुल जवाब देते हैं, 'हां, पागल हूं मैं। तेरे जैसे 50 पागल एक मिनट में बना दूंगा।' दोनों के बीच की यह बहस घर में मौजूद अन्य कंटेस्टेंट्स का ध्यान भी खींचती है।

मेकर्स ने इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा, ''लड़ाई का नया चैप्टर शुरू, मृदुल बनाम मालती की टक्कर बनी सबका सेंटर ऑफ अट्रैक्शन।''

इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, उनमें अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, जीशान क़ादरी, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे और बसीर अली के नाम शामिल हैं। इन सभी पर वोटिंग के आधार पर एविक्शन का खतरा मंडरा रहा है।

यह शो कलर्स चैनल पर और जियो हॉटस्टार ऐप पर रोजाना प्रसारित होता है।

Point of View

यह कहना उचित होगा कि बिग बॉस 19 का यह टकराव न केवल मनोरंजन के लिए है, बल्कि दर्शकों को यह भी दिखाता है कि कैसे रियलिटी शो के कंटेस्टेंट्स अपनी व्यक्तिगत सीमाओं को पार करते हैं। हमें इस तरह के बर्ताव को समझने और इसके परिणामों पर विचार करने की जरूरत है।
NationPress
09/10/2025

Frequently Asked Questions

बिग बॉस 19 में किसका टकराव हुआ है?
बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी और मालती चाहर के बीच टकराव हुआ है।
क्या मृदुल ने मालती को भूत बनाने की धमकी दी?
जी हां, मृदुल ने मालती को कहा कि वह उसे एक मिनट में भूत बना देंगे।
इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट हुए हैं?
इस हफ्ते अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, जीशान क़ादरी, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे और बसीर अली नॉमिनेट हुए हैं।
बिग बॉस 19 कब प्रसारित होता है?
बिग बॉस 19 कलर्स चैनल और जियो हॉटस्टार ऐप पर रोजाना प्रसारित होता है।
क्या इस बहस ने दर्शकों का ध्यान खींचा?
हां, इस बहस ने दर्शकों का काफी ध्यान आकर्षित किया है।