क्या वरुण धवन ने 'बॉर्डर-2' के जरिए पाकिस्तान और बांग्लादेश को चेतावनी दी?
सारांश
Key Takeaways
- बॉर्डर-2 का गाना 'घर कब आओगे' लॉन्च हुआ।
- वरुण धवन ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को चेतावनी दी।
- फिल्म में भारतीय सेना के साहस को दर्शाया गया है।
- ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख किया गया है।
- फिल्म का संदेश है देश के लिए लड़ने का जज़्बा।
जैसलमेर, 3 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। 23 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'बॉर्डर-2' का उत्साह सोशल मीडिया पर बना हुआ है। शुक्रवार को फिल्म का प्रसिद्ध गाना 'घर कब आओगे' तनोट माता मंदिर के पास लॉन्च किया गया।
इस अवसर पर बीएसएफ के जवानों को सम्मानित किया गया, लेकिन गाना लॉन्च करते समय वरुण धवन ने बिना किसी नाम का उल्लेख किए पाकिस्तान और बांग्लादेश को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जो देश दूसरे देश को स्वतंत्रता दिला सकता है, वह अपनी स्वतंत्रता के लिए भी लड़ सकता है।
'बॉर्डर-2' के गाने 'घर कब आओगे' के लॉन्च पर अभिनेता वरुण धवन ने ऊर्जा से भरे अंदाज में कहा कि वे हमेशा से देश की रक्षा में तैनात भारतीय जवानों के साहस पर बनी फिल्म में काम करना चाहते थे।
उन्होंने कहा, "मैंने बचपन में 'बॉर्डर' देखी थी और तब मुझे अहसास हुआ कि मुझे भी ऐसी देशभक्ति से भरी फिल्म में काम करना है। इस मंच पर खड़े होकर मैं देख रहा हूं कि हर जगह ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर्स लगे हुए हैं। हमारा देश एक शांतिपूर्ण और प्रेम से भरा देश है, लेकिन कभी-कभी 'बॉर्डर-2' जैसी फिल्मों का आना बहुत आवश्यक है, क्योंकि इससे हमारे देश के युवाओं को यह संदेश जाता है कि हमारी भूमि मां की सुरक्षा के लिए हम हर हाल में तैयार हैं।"
वरुण ने 1971 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के विभाजन का उल्लेख करते हुए कहा, "यदि हम 1971 में एक अन्य देश को स्वतंत्रता दिला सकते हैं, तो उसी समय हमें अपनी स्वतंत्रता के लिए भी लड़ना चाहिए। यह जज़्बा और हिम्मत आज भी हमारी सेना में मौजूद है।" अभिनेता ने सभी से फिल्म देखने की अपील की है।
इससे पहले, सनी देओल भी फिल्म को लेकर भावुक नजर आए। उन्होंने बताया कि वे अपने पिता धर्मेंद्र की फिल्म 'हकीकत' से प्रेरित हुए थे और उन्होंने एक ऐसी फिल्म करने का निर्णय लिया।
ज्ञातव्य है कि वर्ष की शुरुआत में भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था और पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया था। वहीं, आज बांग्लादेश में भी स्थिति ठीक नहीं है। वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। इस संदर्भ में वरुण धवन ने अपनी फिल्म के माध्यम से दोनों देशों को एक सख्त संदेश दिया है।