क्या मालाबार हिल नेचर ट्रेल की हरियाली और शांति ने एकता जैन का मन मोह लिया?

Click to start listening
क्या मालाबार हिल नेचर ट्रेल की हरियाली और शांति ने एकता जैन का मन मोह लिया?

सारांश

मुंबई की मालाबार हिल पर स्थित बीएमसी नेचर ट्रेल में एकता जैन ने प्रकृति की खूबसूरती का आनंद लिया। उन्होंने इस अद्भुत स्थान की हरियाली और शांति की तारीफ की, जो शहर की व्यस्तता से दूर एक सुकून भरा अनुभव प्रदान करता है।

Key Takeaways

  • प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें
  • शांत वातावरण में सुकून पाएं
  • पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझें
  • मुंबईवासियों के लिए एक अद्भुत स्थान
  • प्रकृति के साथ जुड़ाव बढ़ाएं

मुंबई, 6 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। एक्ट्रेस, मॉडल और इंफ्लुएंसर एकता जैन हाल ही में मुंबई के मालाबार हिल स्थित बीएमसी नेचर ट्रेल पर गईं। इस दौरान उन्होंने नेचर ट्रेल की प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली और शांत वातावरण में खो जाने का अनुभव किया।

एकता ने न केवल इस ट्रेल की तारीफ की, बल्कि मुंबईवासियों को यहां की खूबसूरती का लुत्फ उठाने की सलाह भी दी, ताकि अन्य लोग भी प्रकृति के बीच सुकून का अनुभव कर सकें।

उन्होंने कहा, "मालाबार हिल का यह नेचर ट्रेल लकड़ी से बना है, जिस पर चलना किसी हिल स्टेशन पर सैर करने जैसा है। यहां की हरियाली, ताज़ी हवा और पक्षियों की चहचहाहट मन को शांति देती है।"

एकता ने बताया कि इस ट्रेल का शांत माहौल और प्राकृतिक सुंदरता शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक ताजा हवा का झोंका है। मुंबई जैसे व्यस्त और प्रदूषित शहर में इस तरह की जगहें बहुत जरूरी हैं। यह नेचर ट्रेल न केवल ऑक्सीजन का स्रोत है, बल्कि मानसिक शांति और प्रकृति से जुड़ाव का भी एक शानदार माध्यम है।

बीएमसी द्वारा विकसित यह नेचर ट्रेल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ शहरवासियों को प्रकृति के करीब लाने का एक अनूठा प्रयास है। यह ट्रेल न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाता है, बल्कि मुंबई जैसे महानगर में लोगों को प्रकृति का आनंद लेने का अवसर भी देता है। एकता ने पेड़ों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण पर भी बात की।

उन्होंने कहा, "ऐसी जगहें हमें याद दिलाती हैं कि प्रकृति के साथ जुड़ना हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है।"

एकता के एक्टिंग करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 'शगुन', 'शाका लाका बूम-बूम', ‘कहानी शांति की’, 'नायक' और 'जिंदगी शतरंज है' जैसी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। उन्हें असली पहचान कॉमेडी शो ‘गुस्ताख दिल’ से मिली।

एकता थिएटर में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं। इसके अलावा, वह एक शानदार एंकर हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैशन और लाइफस्टाइल की झलकियां भी साझा करती हैं। इसके साथ ही वह सोशल वर्कर भी हैं, जो प्रेम सदन और एक्सेस लाइफ जैसे संगठनों के साथ जुड़ी हैं और अक्सर जरूरतमंदों की मदद करती रहती हैं।

टीवी शो के अलावा एकता कई हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह ‘खाली बॉटल फुल बॉटल’, ‘शतरंज’ और ‘तौबा तौबा’ में भी काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही वह कई बड़े इवेंट्स और अवॉर्ड शो में एंकरिंग भी कर चुकी हैं।

Point of View

यह कहना उचित है कि मालाबार हिल नेचर ट्रेल जैसे स्थानों की आवश्यकता हमारे शहरी जीवन में और भी बढ़ गई है। ये स्थान न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि मानसिक शांति का भी एक स्रोत हैं।
NationPress
06/08/2025

Frequently Asked Questions

मालाबार हिल नेचर ट्रेल क्या है?
यह मुंबई के मालाबार हिल में स्थित एक प्राकृतिक ट्रेल है जो लोगों को प्रकृति के करीब लाने का प्रयास करता है।
एकता जैन ने इस ट्रेल के बारे में क्या कहा?
एकता जैन ने इस ट्रेल की हरियाली और शांत वातावरण की तारीफ की और मुंबईवासियों को यहां आने की सलाह दी।
क्या इस ट्रेल पर जाना सुरक्षित है?
हां, यह ट्रेल पूरी तरह से सुरक्षित है और यहां आने वाले लोग प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं।