क्या साल 2025 ने मुझे वो सब कुछ दिया, जो मैं मांग भी नहीं सकता था: गौरव खन्ना?
सारांश
Key Takeaways
- गौरव खन्ना ने 2025 को अपने लिए विशेष वर्ष बताया।
- उन्होंने परिवार और दोस्तों का आभार व्यक्त किया।
- गौरव ने अपनी यात्रा और अनुभवों को सेलिब्रेट किया।
- टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार उनके जन्मदिन पर मौजूद थे।
मुंबई, 28 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। टीवी अभिनेता और 'बिग बॉस 19' के विजेता गौरव खन्ना ने अपनी जन्मदिन की रात की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। गौरव ने बताया कि वर्ष 2025 उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा, इस वर्ष ने उन्हें कई खास अनुभव दिए।
'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ एक भावुक संदेश भी लिखा जिसमें उन्होंने इस वर्ष को अपने जीवन का सबसे खास वर्ष बताते हुए परिवार और दोस्तों का आभार व्यक्त किया।
गौरव ने तस्वीरों के साथ साझा किया कि यह जन्मदिन की रात उनके दिल के करीब है। उन्होंने लिखा, "मेरा यह वर्ष और जन्मदिन कई मायनों में विशेष रहा, यह सिर्फ एक और वर्ष का जश्न नहीं है, बल्कि एक यात्रा, एक बड़ी जीत और इसके साथ आने वाली हर चीज का उत्सव मनाने का अवसर है। चुनौतीपूर्ण दिनों से लेकर ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले पलों तक, इस वर्ष ने मुझे वह सब दिया जो मैं कभी मांग भी नहीं सकता था।"
अभिनेता ने उन सभी का धन्यवाद किया जो हमेशा उनके साथ खड़े रहे और उन नए दोस्तों का भी जो उनके सफर का हिस्सा बने।
उन्होंने कहा, "प्यार, विश्वास और सहयोग के लिए मेरे दोस्तों, परिवार और सभी का धन्यवाद, क्योंकि आपके बिना यह सब संभव नहीं लगता।"
गौरव ने आगे लिखा कि वह जो कुछ भी थे, हैं और आगे करेंगे, सबको सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने आभार के साथ लिखा, "मैं ग्रोथ और बेहतर चीजों के लिए तैयार हूं।"
तस्वीरों में गौरव के साथ टीवी इंडस्ट्री के कई अन्य कलाकार भी दिख रहे हैं। तस्वीरों में 'बिग बॉस 19' के प्रतिभागी असनूर कौर, अभिषेक बजाज, शहबाज, अमाल मलिक, आवेज दरबार, नेहल चुडासमा, मृदुल तिवारी और प्रणीत मोरे समेत अन्य कलाकार शामिल हैं।
गौरव खन्ना 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के किरदार से घर-घर में प्रसिद्ध हुए और हाल ही में 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी अपने नाम की।