क्या यह सिर्फ एक ट्रेंड है? फॉलोअर्स के आधार पर कास्टिंग को लेकर गुलशन देवैया की बेबाक राय
सारांश
Key Takeaways
- गुलशन देवैया ने सोशल मीडिया के ट्रेंड को एक ट्रेंड बताया।
- उन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत पर जोर दिया।
- इंडस्ट्री में काम प्रतिभा के आधार पर मिलता है।
- सोशल मीडिया का उपयोग व्यक्तिगत चुनाव है।
- किसी की मेहनत पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।
मुंबई, 6 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता गुलशन देवैया ने लगभग 15 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। उनकी शानदार एक्टिंग और अलग-अलग भूमिकाओं के कारण वह दर्शकों के बीच एक विशेष स्थान पर हैं। आजकल जब कलाकारों को सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स के आधार पर आंका जाने लगा है, गुलशन ने अपनी स्पष्ट सोच के साथ एक अलग पहचान बनाई है। इस पर उन्होंने अपने विचार बेबाकी से साझा किए।
जब राष्ट्र प्रेस ने उनसे पूछा कि क्या सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव कास्टिंग को प्रभावित कर रहा है, तो उन्होंने कहा, "मुझे इन चीजों की कोई परवाह नहीं है। यह केवल एक ट्रेंड है और मुझे नहीं पता कि इसका वास्तव में कोई लाभ होता है या नहीं। क्या सोशल मीडिया के फॉलोअर्स सच में वेब सीरीज की व्यूअरशिप या फिल्मों की टिकट बिक्री बढ़ाते हैं, इस पर मुझे संदेह है। फिर भी, अगर कुछ लोग इस आधार पर निर्णय लेते हैं, तो वह उनकी सोच है और मैं इसे चुनौती नहीं देना चाहता।"
गुलशन ने कहा, "मैं सोशल मीडिया वाले कलाकारों को कम नहीं आंकता। बहुत से लोग जिनके फॉलोअर्स ज्यादा हैं, वे वास्तव में अच्छे कलाकार भी होते हैं। इसलिए मैं किसी के खिलाफ कुछ कहना नहीं चाहता। मैंने केवल ट्रेंड की सच्चाई को लेकर अपनी राय रखी है। मैं किसी की मेहनत पर सवाल नहीं उठा रहा हूं।"
उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, "मेरे सोशल मीडिया पर अभी तक तीन लाख फॉलोअर्स भी नहीं हैं, फिर भी मुझे लगातार अच्छा काम मिल रहा है। इंडस्ट्री में काम प्रतिभा और पेशेवर रवैये की वजह से मिलता है, न कि सोशल मीडिया की लोकप्रियता के कारण। मेरा मानना है कि एक्टिंग का असली पैमाना कलाकार की क्षमता और उसका काम है, न कि स्क्रीन पर दिखने वाली संख्या।"
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें सोशल मीडिया के ट्रेंड्स, जैसे रील बनाना, वायरल कंटेंट डालना और रोजाना एक्टिव रहने का कोई दबाव महसूस होता है, तो उन्होंने कहा, "मैं इस दबाव को नहीं मानता। सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक व्यक्तिगत चुनाव है, न कि करियर की मजबूरी। लोग क्या चाहेंगे या मैनेजमेंट क्या सलाह देगा, इससे ज्यादा मायने यह रखता है कि मैं खुद क्या चाहता हूं। अगर मैं केवल सोशल मीडिया के लिए अपना व्यवहार और व्यक्तित्व बदलने लगूंगा, तो मैं अपनी असली पहचान खो दूंगा। मेरे लिए सबसे जरूरी है कि लोग मुझे उसी रूप में पसंद करें, जो मैं सच में हूं।"
गुलशन ने कहा, "एक कलाकार को हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट चुनने चाहिए जो उसे चुनौती दें। आसान काम हर कोई कर सकता है, पर मुश्किल और गहराई वाले किरदार ही एक्टर की असली पहचान बनाते हैं। मैंने अपने करियर की शुरुआत से ऐसे रोल चुने हैं, जिनमें मेहनत और तैयारी की जरूरत होती है। शायद इसलिए मैं इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में हूं। मेहनत, समर्पण और ईमानदारी, यही तीन चीजें मेरे सफर की असली ताकत हैं।"
इन दिनों गुलशन देवैया वेब सीरीज ‘द परफेक्ट फैमिली’ को मिल रही सराहना का लुत्फ उठा रहे हैं। इस शो में उनके साथ गिरिजा ओक, सीमा पाहवा और मनोज पाहवा जैसे कलाकार भी हैं। इसे पंकज त्रिपाठी और अजय राय ने प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन सचिन पाठक ने किया है।