क्या मिर्जापुर द फिल्म में मौत के मुंह से वापस आएगा ये किरदार?

Click to start listening
क्या मिर्जापुर द फिल्म में मौत के मुंह से वापस आएगा ये किरदार?

सारांश

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पर आधारित लोकप्रिय वेब सीरीज से बनी फिल्म 'मिर्जापुर द फिल्म' में एक महत्वपूर्ण किरदार की वापसी हो रही है। जानिए श्रिया पिलगांवकर ने क्या कहा और फिल्म की शूटिंग के बारे में और क्या जानकारी मिली है।

Key Takeaways

  • मिर्जापुर द फिल्म की शूटिंग चल रही है।
  • श्रिया पिलगांवकर का किरदार वापस आएगा।
  • फिल्म में प्रमुख कलाकारों की वापसी।
  • फिल्म की रिलीज डेट की पुष्टि नहीं हुई।
  • श्रिया की आगामी फिल्म 'हैवान' भी चर्चा में है।

मुंबई, 10 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर क्षेत्र में व्याप्त अपराध, सत्ता और प्रतिशोध की राजनीति पर आधारित क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले और दूसरे सीजन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। अब इस वेब सीरीज पर एक फिल्म 'मिर्जापुर द फिल्म' का निर्माण हो रहा है, जो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार पुनः नजर आएगा, जिसका अंत पहले पार्ट में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) द्वारा गोली लगने से हुआ था।

अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर ने इस जानकारी को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। श्रिया ने मिर्जापुर के पहले सीजन में स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाया था। स्वीटी की हत्या उसके विवाह समारोह में मुन्ना भैया द्वारा की जाती है, जबकि वह गर्भवती होती है। वर्तमान में 'मिर्जापुर द फिल्म' की शूटिंग चल रही है।

श्रिया ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर फिल्म के क्लैपबोर्ड की थी, और दूसरी में अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुगल और अन्य कलाकारों के साथ एक ग्रुप फोटो है। कैप्शन में श्रिया ने लिखा, "8 साल बाद... अंदाजा लगाओ कौन मौत के मुंह से वापस आ गया है। मिर्जापुर फिल्म। शूटिंग जारी है। जल्द मिलेंगे।" मिर्जापुर का पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ था।

श्रिया के इस पोस्ट ने उनके फैंस को उत्साहित कर दिया है। उन्होंने सवाल किया है कि क्या फिल्म में विक्रांत मैसी भी होंगे? उल्लेखनीय है कि पहले सीजन में विक्रांत मैसी भी मुन्ना भैया के हाथों मारे गए थे।

पहले सीजन में अभिनेता पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर और कुलभूषण खरबंदा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई थीं। दूसरे सीजन में विक्रांत और श्रिया को छोड़कर पहले सीजन के सभी मुख्य कलाकार बने रहे। दूसरे सीजन में विजय वर्मा, ईशा तलवार, लिलिपुट, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पैन्युली, अनंगशा बिस्वास और नेहा सरगम सहित कई कलाकारों ने एंट्री की थी।

श्रिया जल्द ही प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म 'हैवान' में दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान 18 साल बाद एक साथ नजर आएंगे। सैफ और अक्षय ने आखिरी बार 'टशन' में एक साथ काम किया था, जो फ्लॉप रही थी।

श्रिया ने 2013 में मराठी फिल्म 'एकुलती एक' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार मिला था। श्रिया ने 'फैन' से अपने हिंदी करियर की शुरुआत की और 'गिल्टी माइंड्स', 'द ब्रोकन न्यूज' और 'ताजा खबर' जैसी सफल वेब सीरीज से अपनी पहचान बनाई। 'गिल्टी माइंड्स' और फिल्म 'इश्क-ए-नादान' में भी उन्होंने काम किया है।

Point of View

क्योंकि मिर्जापुर जैसे कंटेंट ने दर्शकों के बीच एक खास स्थान बना लिया है। फिल्म का निर्माण और कलाकारों की वापसी दर्शाती है कि इस कहानी में अभी और भी कुछ बचा है।
NationPress
10/01/2026

Frequently Asked Questions

मिर्जापुर द फिल्म कब रिलीज होगी?
फिल्म की रिलीज डेट की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शूटिंग चल रही है।
कौन-कौन से कलाकार इस फिल्म में होंगे?
फिल्म में अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, पंकज त्रिपाठी और श्रिया पिलगांवकर सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैं।
श्रिया पिलगांवकर का किरदार क्या है?
श्रिया ने मिर्जापुर में स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाया था, जो अब वापस आ रहा है।
Nation Press