क्या आपने 'पंचायत' देखी? अब जुलाई में आ रही 'स्पेशल ऑप्स 2' समेत ये वेब सीरीज

Click to start listening
क्या आपने 'पंचायत' देखी? अब जुलाई में आ रही 'स्पेशल ऑप्स 2' समेत ये वेब सीरीज

सारांश

जुलाई का महीना वेब सीरीज प्रेमियों के लिए धमाकेदार होने वाला है। 'स्पेशल ऑप्स 2' और 'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन केस' जैसी कई दिलचस्प सीरीज आ रही हैं। इस लेख में जानें उन बेहतरीन सीरीज के बारे में जो आपको देखने को मिलेंगी।

Key Takeaways

  • जुलाई में कई नई वेब सीरीज का आगाज होने वाला है।
  • 'स्पेशल ऑप्स 2' और 'द हंट' प्रमुख आकर्षण हैं।
  • फिल्मों और सीरीज का विविधता भरा मिश्रण दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है।

मुंबई, 30 जून (राष्ट्र प्रेस)। वेब सीरीज प्रेमियों के लिए जुलाई का महीना बेहद खास साबित होने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन का अद्भुत तड़का लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। थ्रिलर, ड्रामा, हिस्टोरिकल और कॉमेडी का शानदार मिश्रण लेकर इस महीने कई वेब सीरीज दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं। इन सीरीज में 'स्पेशल ऑप्स 2' से लेकर 'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन केस' और 'सैंडमैन सीजन 2' तक, हर जॉनर के प्रशंसकों के लिए कुछ न कुछ खास है।

पत्रकार अनिरुद्ध मित्रा की किताब ‘90 डेज’ पर आधारित वेब सीरीज 'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन केस' भारत के इतिहास के एक दर्दनाक अध्याय को पर्दे पर लाने जा रही है। निर्देशक नागेश कुकुनूर की यह सीरीज राजीव गांधी हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर बनी है, जिसमें अभिनेता अमित सियाल मुख्य भूमिका में हैं। यह सीरीज 4 जुलाई को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।

नीरज पांडे की सुपरहिट सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' अपने दूसरे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी कर रही है। इस सीरीज में अभिनेता करण टैकर के साथ केके मेनन भी मुख्य भूमिका में हैं, जो एक बार फिर ‘हिम्मत सिंह’ के किरदार में नज़र आएंगे। यह जासूसी थ्रिलर रोमांच और सस्पेंस से भरपूर कहानी लेकर 11 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

नेटफ्लिक्स की फैंटेसी सीरीज 'सैंडमैन' का दूसरा सीजन दो हिस्सों में जारी होगा। पहला वॉल्यूम 3 जुलाई को और दूसरा 24 जुलाई को उपलब्ध होगा। कुल 11 एपिसोड्स के साथ यह सीरीज फैंटेसी और रहस्य के प्रशंसकों को बांधे रखेगी।

इन सीरीज के साथ ही कमीडियन वीर दास का स्टैंड-अप शो 'फुल वॉल्यूम' भी दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। यह शो 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

इन सीरीज के अलावा, अनुराग बसु की मल्टी स्टारर 'मेट्रो...इन दिनों', राजकुमार राव-मानुषी छिल्लर की 'मालिक', विक्रांत मैसी-शनाया कपूर स्टारर 'आंखों की गुस्ताखियां', फातिमा सना शेख और आर माधवन की 'आप जैसा कोई', अभिषेक बच्चन की 'कालीधर लापता', सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की 'परम सुंदरी' के साथ ही 'सन ऑफ सरदार 2', 'किंगडम', 'अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति' जैसी कई फिल्में भी सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार हैं।

Point of View

बल्कि ये दर्शकों को विभिन्न जॉनरों में उत्कृष्टता का अनुभव भी देंगी। दर्शकों की रुचियों को ध्यान में रखते हुए, ये सीरीज मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन का भी साधन साबित होंगी।
NationPress
09/09/2025

Frequently Asked Questions

जुलाई में कौन-कौन सी वेब सीरीज रिलीज होंगी?
जुलाई में 'स्पेशल ऑप्स 2', 'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन केस', और 'सैंडमैन सीजन 2' जैसी कई वेब सीरीज रिलीज होंगी।
'स्पेशल ऑप्स 2' कब रिलीज होगी?
'स्पेशल ऑप्स 2' 11 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
'द हंट' किस पर आधारित है?
'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन केस' पत्रकार अनिरुद्ध मित्रा की किताब पर आधारित है।