क्या 'कभी अलविदा ना कहना' के 19 साल पूरे हो गए हैं? करण जौहर बोले, 'कुछ प्रेम कहानियां समय से परे होती हैं'

Click to start listening
क्या 'कभी अलविदा ना कहना' के 19 साल पूरे हो गए हैं? करण जौहर बोले, 'कुछ प्रेम कहानियां समय से परे होती हैं'

सारांश

करण जौहर की फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' ने 19 साल पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। जानें, कैसे करण ने इस अवसर पर यादें ताज़ा कीं और फिल्म के कलाकारों के साथ साझा कीं कुछ दिलचस्प तस्वीरें।

Key Takeaways

  • फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया।
  • 19 साल पूरे होने पर करण ने यादें ताज़ा कीं।
  • फिल्म में कई प्रमुख कलाकारों ने अभिनय किया।
  • फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया।
  • फिल्म की कहानी और पटकथा करण जौहर ने लिखी थी।

मुंबई, 11 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय सिनेमा के इतिहास में कुछ ऐसी फिल्में हैं जो समय के साथ पुरानी नहीं होतीं, बल्कि हर साल उनकी प्रभावशीलता और बढ़ती जाती है। ऐसी ही एक फिल्म है 'कभी अलविदा ना कहना', जो कि 2006 में प्रदर्शित हुई थी। आज इस फिल्म को 19 साल पूरे हो गए हैं। इसका निर्देशन करण जौहर ने किया था। सोशल मीडिया पर करण ने एक विशेष पोस्ट के माध्यम से फिल्म से जुड़ी यादों को ताज़ा किया है।

करण जौहर ने 'कभी अलविदा ना कहना' के 19 साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम पर एक सुंदर वीडियो और कई तस्वीरें साझा कीं। इस वीडियो में फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ BTS पलों को शामिल किया गया है, और कुछ यादगार दृश्यों की झलक भी दिखाई गई है।

इस वीडियो में फिल्म के प्रमुख कलाकार अमिताभ बच्चन, किरण खेर, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा को मस्ती करते हुए, कैमरे के पीछे हंसते और अपने-अपने किरदारों को जीवंत करते हुए देखा जा सकता है।

इस पोस्ट में शामिल तस्वीरों में भी कई दिलचस्प झलकियां देखने को मिलीं। एक तस्वीर फिल्म के पार्टी सीन से ली गई है, जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान डांस करते नजर आ रहे हैं।

दूसरी तस्वीर एक ब्लैक एंड व्हाइट शॉट है, जिसमें रानी मुखर्जी और शाहरुख खान एक-दूसरे में पूरी तरह डूबे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में प्रीति जिंटा और अभिषेक बच्चन दिख रहे हैं, जिसमें अभिषेक ने प्रीति के कंधे पर हाथ रखा हुआ है, यह फिल्म के क्लब सीन से ली गई तस्वीर है। इसके अलावा, अन्य तस्वीरों में खुद करण जौहर, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और अभिषेक बच्चन के साथ हंसते और शूटिंग के मजेदार पलों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।

इस पोस्ट के कैप्शन में करण जौहर ने लिखा, "कुछ प्रेम कहानियां समय से परे होती हैं और आज भी उतनी ही असरदार लगती हैं जितनी पहले थीं... मेरे लिए 'कभी अलविदा ना कहना' (केएएनके) हमेशा वैसी ही एक कहानी रहेगी। यह मेरी तीसरी फिल्म थी और एक बार फिर मैं इस बात से भावुक हो गया कि मुझे इतने शानदार लोगों के साथ एक ऐसी कहानी बनाने का सम्मान मिला, जो साहसी थी... निडर थी... और सिर्फ दिल से भरी हुई थी।''

गौरतलब है कि फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' का निर्देशन करण जौहर ने न केवल किया था, बल्कि इसकी कहानी और पटकथा भी लिखी थी। इस पटकथा में उनका साथ शिबानी बथिजा ने दिया था। फिल्म के संवाद निरंजन अयंगर ने लिखे थे। वहीं संगीत मशहूर तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया था।

यह फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2006 को रिलीज हुई थी।

Point of View

हमें यह मानना होगा कि 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्में केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि ये समाज के महत्वपूर्ण पहलुओं को भी उजागर करती हैं। इस फिल्म ने प्रेम, दोस्ती और परिवार के मूल्यों को नई दृष्टि से पेश किया है।
NationPress
26/09/2025

Frequently Asked Questions

कब रिलीज हुई थी 'कभी अलविदा ना कहना'?
फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' 11 अगस्त 2006 को रिलीज हुई थी।
इस फिल्म का निर्देशन किसने किया?
इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था।
फिल्म में कौन-कौन से प्रमुख कलाकार थे?
फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, और अभिषेक बच्चन जैसे प्रमुख कलाकार थे।
इस फिल्म का संगीत किसने दिया?
इस फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया था।
फिल्म के संवाद किसने लिखे थे?
फिल्म के संवाद निरंजन अयंगर ने लिखे थे।