क्या करण जौहर की 'होमबाउंड' को आईएफएफएम 2025 में मिला खास मुकाम?

सारांश
Key Takeaways
- फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ।
- आईएफएफएम 2025 की क्लोजिंग फिल्म के रूप में चुना गया।
- विशाल घेवाण द्वारा निर्देशित।
- करण जौहर, अदार पूनावाला, और अन्य द्वारा प्रोड्यूस।
- दोस्ती और सपनों की जटिलता की कहानी।
मुंबई, १ अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा द्वारा अभिनीत फिल्म 'होमबाउंड' का भव्य प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। अब इसे मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव 'आईएफएफएम' २०२५ की अंतिम फिल्म के रूप में चुना गया है।
फिल्म के निर्देशक विशाल घेवाण ने कहा, "'आईएफएफएम' हमेशा से बेहतरीन फिल्मों को प्रोत्साहित करता है, मुझे खुशी है कि 'होमबाउंड' को इस महोत्सव की अंतिम फिल्म के रूप में मान्यता मिली है।"
करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, और सोमेन मिश्रा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। जबकि इसके सह-प्रोड्यूसर मारीक डिसूजा और मेलिटा टॉस्कन डु प्लांटियर हैं, और खास बात यह है कि मार्टिन स्कॉर्सेसी इस फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।
निर्माता करण जौहर ने कहा, "'होमबाउंड' की कहानी असल में सपनों, पहचान और बदलाव के साथ आने वाले दर्द को दर्शाती है।"
करण ने फिल्म के निर्देशक की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही खूबसूरत और दिल को छू जाने वाली फिल्म बनाई है।
उन्होंने आगे कहा, "मुझे गर्व है कि धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म के साथ खड़ा है। इसके अलावा, फिल्म को 'आईएफएफएम' की अंतिम फिल्म के रूप में मान्यता मिलना, जो बोल्ड कहानियों को एक मंच देता है, एक बड़ी उपलब्धि है।"
यह फिल्म उत्तर भारत के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है जो मिलकर पुलिस अफसर बनना चाहते हैं ताकि अपने जीवन की कठिनाइयों से निकल सकें। लेकिन जैसे-जैसे उनका सपना पूरा होने लगता है, उनकी दोस्ती में दरारें आने लगती हैं।
आईएफएफएम 2025 की डायरेक्टर मितु भौमिक लैंक ने कहा, "मुझे गर्व है कि 'होमबाउंड' को आईएफएफएम 2025 के अंतिम दिन दिखाया जाएगा। नीरज घेवाण की कहानियों में हमेशा सच्चाई और संवेदना होती है। इस फिल्म में ईशान, विशाल और जान्हवी ने बेहतरीन अभिनय किया है और मुझे विश्वास है, यह फिल्म दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाली है। आईएफएफएम को खुशी है कि वह इस बेहतरीन फिल्म को ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों के सामने पेश कर रही है।"
आईएफएफएम 2025 का आयोजन १४ अगस्त से २४ अगस्त तक होगा।
हाल ही में यह घोषणा की गई कि फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर तिवारी और शूजित सरकार को आईएफएफएम 2025 के शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के लिए जूरी में रखा गया है।