क्या करण जौहर ने अपने फिल्मी सफर को याद किया और प्रशंसकों को कहा 'शुक्रिया'?

सारांश
Key Takeaways
- करण जौहर का फिल्मी सफर प्रेरणादायक है।
- उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं।
- उन्होंने नए टैलेंट को बढ़ावा दिया है।
- उनकी फिल्मों में परिवार, प्यार और दोस्ती की कहानियाँ होती हैं।
- ओटीटी युग में भी उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है।
मुंबई, 8 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रख्यात निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने अपने करियर में कई वर्षों को पूरा करते हुए अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी साझा करते हुए उन्होंने एक विशेष पोस्ट लिखा।
इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी फिल्मों का एक खास मोंटाज वीडियो साझा किया, जिसमें उनके फिल्मी करियर की झलक प्रस्तुत की गई। करण ने कैप्शन में लिखा, "सालों से हम प्यार, दोस्ती, परिवार और भावनाओं की कहानियां बनाते आ रहे हैं। हमारी इस फिल्मी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।"
करण ने 1989 में टीवी सीरियल 'इंद्रधनुष' से अपने अभिनय की यात्रा की शुरुआत की थी। इसके बाद 1995 में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में सहायक निर्देशक के रूप में कार्य किया। 1998 में फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से उन्होंने निर्देशक के तौर पर पहली बार कदम रखा, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी जैसे सितारे थे। इसके बाद 2001 में ‘कभी खुशी कभी गम’ ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख, काजोल, करीना कपूर और ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारे शामिल थे।
2003 में बतौर निर्माता ‘कल हो न हो’ से करण की शुरूआत हुई, जो एक बड़ी हिट साबित हुई। हालांकि, 2005 में उनकी प्रोड्यूस्ड फिल्म ‘काल’ अपेक्षाकृत सफल नहीं रही। 2006 में ‘कभी अलविदा न कहना’ और 2008 में ‘दोस्ताना’ ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई। 2009 से 2018 के बीच करण ने ‘वेक अप सिड’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘राजी’, ‘सिंबा’ जैसी हिट फिल्में दीं, जबकि ‘कुर्बान’, ‘शानदार’, ‘बार बार देखो’ जैसी फ़िल्में अपेक्षाकृत निराशाजनक रहीं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म के युग में भी करण ने प्रयास किए, लेकिन ‘शेरशाह’ (2021) को छोड़कर ‘गहराइयां’, ‘लाइगर’, ‘ड्राइव’ जैसी फ़िल्में दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाईं। हालांकि, सिनेमाघरों में ‘केसरी’, ‘गुड न्यूज’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ को सफलता मिली। करण ने कई नए चेहरों को भी लॉन्च किया और इस इंडस्ट्री में अपनी ख़ास पहचान बनाई।