क्या 'खलनायक' ने 32 साल पूरे कर लिए? सुभाष घई ने कहा, 'आज भी इसके सीक्वल की हो रही है मांग'

Click to start listening
क्या 'खलनायक' ने 32 साल पूरे कर लिए? सुभाष घई ने कहा, 'आज भी इसके सीक्वल की हो रही है मांग'

सारांश

सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' ने 32 साल का सफर पूरा कर लिया है। डायरेक्टर 'सुभाष घई' ने इसे लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और दर्शकों के बीच इसके सीक्वल की मांग बढ़ती जा रही है। क्या हमें जल्द ही इस फिल्म का नया रूप देखने को मिलेगा?

Key Takeaways

  • खलनायक फिल्म ने 32 साल का सफर तय किया।
  • फिल्म के सीक्वल की मांग अभी भी है।
  • डायरेक्टर सुभाष घई का योगदान अद्वितीय है।
  • फिल्म में जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित जैसे सितारे थे।
  • फिल्म का गाना 'नायक नहीं, खलनायक हूं मैं' आज भी लोकप्रिय है।

मुंबई, 6 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' को रिलीज हुए 32 साल हो गए हैं। इस फिल्म को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर इसके सीक्वल बनाने की मांग करते रहते हैं।

डायरेक्टर सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर अपनी और संजय दत्त की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज बल्लू बलराम एक ऐसी फिल्म के 32 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जिसमें हर किरदार ने जबरदस्त अभिनय किया है। मानो कल की ही बात हो। अब मैं हर जगह इसकी भारी मांग देख रहा हूं कि खलनायक अपने सीक्वल में बल्लू बलराम, गंगा और राम के साथ युवा कलाकारों के साथ फिर से पर्दे पर आएं और सिनेमा में एक नया जादू बिखेरें, जो पहले कभी नहीं देखा गया। इस जबरदस्त फिल्म के लिए खलनायक की पूरी टीम को हार्दिक बधाई। आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं।"

इस तस्वीर में सुभाष घई और संजय एक-दूसरे को देख रहे हैं। वहीं, जैकी श्रॉफ ने भी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और इसके कैप्शन में लिखा, 'खलनायक के 32 साल।'

'खलनायक' को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था। इसमें जैकी श्रॉफ इंस्पेक्टर राम कुमार सिंह के रोल में थे। वहीं, संजय दत्त ने एक भगोड़े बलराम उर्फ बल्लू का रोल प्ले किया था। मूवी में माधुरी दीक्षित गंगोत्री देवी के रोल में थीं। फिल्म में राखी गुलजार, अनुपम खेर और अली असगर भी थे।

फिल्म में राम बल्लू को पकड़ता है, लेकिन वो उसकी गिरफ्त से फरार हो जाता है। इंस्पेक्टर राम की लवर गंगा उसे पकड़ने का फैसला करती है, ताकि वो राम पर लगे कलंक को मिटा सके। मगर, बल्लू गंगा को चाहने लगता है और कहानी में नया ट्विस्ट आता है।

1993 में रिलीज हुई यह फिल्म एक बहुत बड़ी हिट थी। इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसका गाना 'नायक नहीं, खलनायक हूं मैं' आज भी बहुत पॉपुलर है।

–आईएएनस

जेपी/एबीएम

Point of View

बल्कि कई सामाजिक मुद्दों को भी छुआ। सुभाष घई का यह प्रयास आज भी याद किया जाता है। हमें उम्मीद है कि इसे फिर से नई पीढ़ी के साथ प्रस्तुत किया जाएगा।
NationPress
06/08/2025

Frequently Asked Questions

खलनायक फिल्म कब रिलीज हुई थी?
फिल्म 'खलनायक' 1993 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म के डायरेक्टर कौन थे?
फिल्म 'खलनायक' के डायरेक्टर सुभाष घई थे।
फिल्म में कौन-कौन से प्रमुख कलाकार थे?
फिल्म में जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, राखी गुलजार और अनुपम खेर जैसे कलाकार थे।
क्या खलनायक का सीक्वल बन रहा है?
फिलहाल इसके सीक्वल की मांग बढ़ रही है और सुभाष घई ने इस पर विचार किया है।
इस फिल्म का सबसे लोकप्रिय गाना कौन सा है?
इस फिल्म का गाना 'नायक नहीं, खलनायक हूं मैं' बहुत पॉपुलर है।