क्या निर्देशक आनंद एल. राय ने फ्लाइट में झपकी ली, जबकि कृति सेनन ने चुपके से तस्वीर खींची?
सारांश
Key Takeaways
- कृति सेनन की आगामी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ काफी चर्चा में है।
- निर्देशक आनंद एल. राय की एक मजेदार तस्वीर वायरल हो रही है।
- फिल्म का टीजर दर्शकों को पसंद आया है।
- कृति और धनुष की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर आएगी।
- फिल्म २८ नवंबर को रिलीज होगी।
मुंबई, २६ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर चर्चा में हैं। बुधवार को, कृति ने फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय की एक मजेदार तस्वीर साझा की।
कृति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें आनंद एल. राय प्लेन में सफर करते हुए, हुडी पहने, गहरी नींद में सोए हुए हैं। कृति ने चुपके से उनकी यह प्यारी तस्वीर क्लिक की और अपने फैंस के साथ साझा की। कृति ने मजेदार अंदाज में लिखा, "जिस निर्देशक की फिल्म २ दिन में रिलीज होने वाली है, वह कितने शांत दिखाई दे रहे हैं- ‘आनंद एल. राय’।"
तस्वीर को देखकर फैंस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। बता दें कि कृति जल्द ही धनुष के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है।
फिल्म का टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसे देख फैंस और भी उत्साहित हो गए हैं। कुछ यूजर्स इसे धनुष की फिल्म रांझणा से तुलना कर रहे हैं।
टीजर में धनुष और कृति की गहरी केमिस्ट्री दिखाई गई है। इस २ मिनट ४ सेकंड के टीजर की शुरुआत कृति से होती है और फिर धनुष की एंट्री होती है।
टीजर में शंकर (धनुष) और मुक्ती (कृति सेनन) के बीच नई जोड़ी की प्रेम कहानी दिखाई गई है। आनंद एल. राय के निर्देशन में फिल्म की पटकथा हिमांशु शर्मा ने लिखी है। इस फिल्म में कृति और धनुष पहली बार एक साथ दिखेंगे, जिनके साथ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, गानों को भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।
फिल्म ‘तेरे इश्क में’ २८ नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।