क्या कॉमेडी फिल्मों की चुनौतियों पर कुणाल खेमू की बातें आपको सोचने पर मजबूर करेंगी?

Click to start listening
क्या कॉमेडी फिल्मों की चुनौतियों पर कुणाल खेमू की बातें आपको सोचने पर मजबूर करेंगी?

सारांश

क्या आपको पता है कि कॉमेडी को दिखावा बनाकर पेश नहीं किया जा सकता? अभिनेता कुणाल खेमू ने अपनी नई फिल्म और कॉमेडी के बारे में दिलचस्प बातें साझा की हैं। पढ़ें उनकी कहानी और जानें क्यों कॉमेडी को ईमानदारी की कला माना जाता है।

Key Takeaways

  • कॉमेडी का असली मतलब दर्शकों के दिल से जुड़ना है।
  • निर्देशन में धैर्य और सही समय का होना महत्वपूर्ण है।
  • कुणाल खेमू का मानना है कि कॉमेडी एक ईमानदार कला है।
  • फिल्मों की सफलता में सही लोगों का साथ बहुत जरूरी है।
  • कभी-कभी मेहनत के बावजूद काम नहीं बनता और कभी बिना संघर्ष के सब कुछ आसानी से हो जाता है।

मुंबई, 21 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। वर्तमान में, जब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते नई सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं, दर्शकों का दिल जीतना पहले से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है। खासकर कॉमेडी के क्षेत्र में, यह चुनौती और भी बड़ी हो जाती है, क्योंकि कॉमेडी ऐसी कला है जिसे मजबूरी में महसूस नहीं किया जा सकता। इसी विचार को अभिनेता कुणाल खेमू ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत के दौरान साझा किया।

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई सीरीज 'सिंगल पापा' को मिल रहे अद्भुत रिस्पॉन्स के बीच, कुणाल खेमू ने कॉमेडी, अभिनय, लेखन और निर्देशन के अपने सफर को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि हंसी को दिखावा बनाकर पेश नहीं किया जा सकता। यही बात कॉमेडी को सबसे ईमानदार कला बनाती है।

राष्ट्र प्रेस से चर्चा करते हुए उन्होंने मौजूदा 'सिंगल पापा' के साथ-साथ अपनी निर्देशित फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' की पूरी कहानी भी साझा की। यह फिल्म उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। इसके जरिए उन्होंने पहली बार निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।

कुणाल ने कहा, 'किसी फिल्म या शो के पीछे केवल मेहनत ही नहीं, बल्कि सही समय और सही लोगों का साथ भी बहुत आवश्यक होता है।'

कुणाल खेमू ने कहा, 'एक अभिनेता के लिए असली काम केवल एक्टिंग करना नहीं होता, बल्कि लंबे समय तक इंतजार करना भी उसी काम का हिस्सा होता है। फिल्म इंडस्ट्री में धैर्य ही सबसे बड़ी ताकत है।'

लेखन के बारे में कुणाल ने कहा, "मैंने 'मडगांव एक्सप्रेस' की कहानी साल 2015 में लिखी थी। उस समय मुझे यह बिल्कुल भी नहीं पता था कि मैं इस फिल्म को खुद डायरेक्ट करूंगा। मुझे तो यह भी नहीं पता था कि यह कहानी कभी फिल्म बनेगी या नहीं। मैंने बस इसलिए लिखा क्योंकि मैं इस कहानी को कहना चाहता था। मुझे लगा था कि अधिकतम यही होगा कि मैं इस फिल्म में तीन दोस्तों में से किसी एक का किरदार निभा लूंगा।"

उन्होंने कहा, 'करीब सात साल बाद जिंदगी में एक बड़ा मोड़ आया, जब किसी ने मेरी लिखी कहानी पढ़ी और उसे पसंद किया। इसके बाद प्रोड्यूसर्स ने कहा कि इस पर फिल्म बननी चाहिए और मुझे फिल्म का निर्देशन करने के लिए कहा गया, तो मैंने बिना ज्यादा सोचे हां कर दी। मैं मानता हूं कि फिल्म बनाने की कोई तय प्रक्रिया नहीं होती। कभी किसी प्रोजेक्ट को बनने में सालों लग जाते हैं और कभी सब कुछ बहुत आसानी से अपने आप जुड़ता चला जाता है।'

कुणाल खेमू ने कहा, 'अगर किस्मत और हालात साथ दें, तो चीजें अपने आप सही दिशा में बढ़ने लगती हैं। मैं यह नहीं कह सकता कि फिल्म बनाने के लिए एक पक्का फॉर्मूला होता है। कभी बहुत मेहनत के बाद भी काम अटक जाता है और कभी बिना ज्यादा संघर्ष के काम बन जाता है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरे साथ सही समय पर सही लोग जुड़े और 'मडगांव एक्सप्रेस' बन पाई।'

राष्ट्र प्रेस से बातचीत के दौरान कुणाल ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का एक खास अनुभव भी साझा किया। उन्होंने बताया, 'ट्रेलर लॉन्च के दौरान स्क्रीन पर वीडियो चलने से पहले हॉल में सन्नाटा छा गया था, उस समय मैं काफी घबरा गया। मेरे मन में यह डर था कि पता नहीं लोगों को यह पसंद आएगा या नहीं। लेकिन जैसे ही ट्रेलर खत्म हुआ, पूरा कमरा तालियों और हंसी से गूंज उठा। वह पल मेरे लिए बेहद खास था।'

कुणाल खेमू ने कहा, 'कॉमेडी की यही सबसे बड़ी खूबी है कि वह बिल्कुल स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस जैसी होती है। आप हंसी को दिखावा बनाकर पेश नहीं कर सकते। लोग दिल से हंसते हैं या बिल्कुल नहीं। जब कॉमेडी काम कर जाती है, तो उसकी खुशी बाकी तारीफों से कहीं ज्यादा होती है।'

Point of View

बल्कि एक ईमानदार कला है जो दर्शकों के दिल से जुड़ती है। उनकी कहानी इस बात का प्रमाण है कि सही समय और सही लोगों का साथ सबसे महत्वपूर्ण होता है।
NationPress
21/12/2025

Frequently Asked Questions

कुणाल खेमू किस फिल्म के लिए जाने जाते हैं?
कुणाल खेमू को फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' और सीरीज 'सिंगल पापा' के लिए जाना जाता है।
कॉमेडी को दिखावा बनाकर पेश करने पर कुणाल का क्या विचार है?
कुणाल खेमू का मानना है कि कॉमेडी को दिखावा बनाकर पेश नहीं किया जा सकता। यह एक ईमानदार कला है।
कुणाल ने कब से अपने करियर की शुरुआत की?
कुणाल ने अपने करियर की शुरुआत बचपन में की थी और अब वह एक सफल अभिनेता और निर्देशक हैं।
कॉमेडी फिल्मों में सफल होने के लिए क्या जरूरी है?
कॉमेडी फिल्मों में सफल होने के लिए मेहनत, सही समय और सही लोगों का साथ काफी महत्वपूर्ण होता है।
कुणाल खेमू का निर्देशन में कदम रखने का अनुभव कैसा था?
कुणाल ने कहा कि निर्देशन में कदम रखना उनके लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था और उन्होंने इसे बेहद उत्साह के साथ किया।
Nation Press