क्या विकसित भारत का सपना समय से पहले होगा साकार? - नील नितिन मुकेश
सारांश
Key Takeaways
- नील नितिन मुकेश का विश्वास है कि भारत जल्दी विकसित राष्ट्र बनेगा।
- युवाओं की मेहनत और नवाचार महत्वपूर्ण हैं।
- पीएम मोदी का नेतृत्व भारत के लिए प्रेरणादायक है।
- युवाओं को ट्रेंड सेट करने की आवश्यकता है।
- संघर्ष और आत्मविश्वास से ही हम आगे बढ़ सकते हैं।
अहमदाबाद, 13 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता नील नितिन मुकेश ने हाल ही में गुजरात में आयोजित शिल्प फाउंडेशन में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और देश की युवा पीढ़ी में गहरा विश्वास व्यक्त किया।
अभिनेता ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि भारत निश्चित समय से पहले विकसित राष्ट्र बन जाएगा।
नील नितिन मुकेश ने आज की युवा पीढ़ी की मेहनत, नवाचार और आत्मविश्वास पर विश्वास जताते हुए कहा, "सच कहूं, तो विकसित भारत का सपना पीएम मोदी का कई सालों से है। मुझे उन पर पूरा भरोसा है और विशेष रूप से युवा पीढ़ी पर पूरा भरोसा है, और जो तारीख बताई जा रही थी, मुझे पूरा विश्वास है कि हम उससे पहले ही देश का नाम रोशन करेंगे।"
उन्होंने युवा पीढ़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी बहुत समझदार है। वह संघर्ष करना जानती है, और समय की कीमत को समझती है। इसके साथ ही, यह पीढ़ी नवाचारी है और खुद को लगातार बेहतर बनाने में लगी हुई है।
उन्होंने आगे कहा, "इन गुणों के कारण वे अपने आइडिया और स्टार्टअप के जरिए देश का नाम दुनिया में ऊंचा करेंगे।"
अभिनेता ने अपील करते हुए कहा कि हमें ट्रेंड्स को फॉलो करने के बजाय, खुद ट्रेंड सेट करना चाहिए। उन्होंने कहा, "हम विदेश जाकर चीजें देखते हैं और सोचते हैं कि काश भारत में भी ऐसा ही कुछ होता, लेकिन हमें काश कहने की बजाए काम करना चाहिए, क्योंकि हम जानते हैं कि हम उनसे कई गुना बेहतर हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "पीएम मोदी जी ने हमारे युवाओं में जो आत्मविश्वास जगाया है, उसकी वजह से हम जल्द ही देश को दुनिया के सामने गौरवान्वित करेंगे।"
अभिनेता ने फाउंडेशन को आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं आज फाउंडेशन का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा कि मैं यहां पर अपने भाई-बहनों के साथ आऊं और यहां के आइडियाज समझ सकूं और देखूं कि कहीं मैं भी निवेश कर सकता हूं।"