क्या 'लापता लेडीज' फिल्म बनाने में हर रिस्क लिया किरण राव ने?

सारांश
Key Takeaways
- फिल्म 'लापता लेडीज' ने 13 पुरस्कार जीते।
- निर्देशक किरण राव ने नए कलाकारों का चयन किया।
- कोविड-19 के दौरान फिल्म की शूटिंग की गई।
- फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना चुनौतीपूर्ण था।
- आमिर खान ने फिल्म के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुंबई, 14 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड के समारोह में फिल्म 'लापता लेडीज' ने 13 पुरस्कार अपने नाम किए। इस सफलता से फिल्म की निर्देशक किरण राव बेहद खुश हैं। अपनी फिल्म की जीत का जश्न मनाते हुए किरण ने मंगलवार को राष्ट्र प्रेस से चर्चा की।
इस दौरान किरण राव ने बताया कि इस फिल्म के निर्माण में उन्होंने कई रिस्क उठाए। सबसे बड़ा रिस्क नए कलाकारों का चयन करना था, जिसमें फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान का साथ मिला।
किरण राव ने कहा, "मुझे लगता है कि आज के बाजार में नए कलाकारों को चुनना एक बड़ा फैसला है, जो काफी साहसिक माना जाता है। अधिकतर फिल्में बड़े सितारों और बॉक्स-ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ जुटाने वाले कलाकारों पर निर्भर करती हैं। हमें सचमुच लगा कि हमें किरदार के हिसाब से कलाकारों का चयन करना चाहिए। हमें फिल्म को वास्तविक बनाने के लिए कलाकारों का चयन करना चाहिए, और इसमें मुझे आमिर खान का पूरा समर्थन मिला।"
उन्होंने राष्ट्र प्रेस से कहा, "यह एक ऐसी कहानी है जो स्वाभाविक रूप से नाटकीय है और आपको उस दुनिया में डूब जाना चाहिए क्योंकि यह कुछ असामान्य, अविश्वसनीय है। इस पर आप तभी यकीन करेंगे जब किरदार विश्वसनीय होंगे। नए कलाकारों को चुनना हमारे बड़े फैसलों में से एक था और मैं इसका पूरा श्रेय आमिर खान को देती हूं, जो निर्माता हैं।"
उन्होंने कहा, "कुछ अन्य चुनौतियां और कुछ अन्य बड़े फैसले लोकेशन पर शूटिंग करने से जुड़े थे। हम वास्तव में यह फिल्म कोविड-19 के दौरान बना रहे थे, जो शूटिंग के लिए मुफीद समय नहीं था क्योंकि कई प्रतिबंध थे। हमारे पास बहुत सारे बैकग्राउंड एक्टर्स थे, हम असली रेलवे स्टेशनों पर शूटिंग कर रहे थे, जहां हर समय ट्रेन हमारे पास से गुजर रही थीं।”
उन्होंने बताया कि फिल्म को डायरेक्ट सिनेमाघरों में रिलीज करना बड़ी चुनौती थी, क्योंकि इस तरह की फिल्मों को ओटीटी पर अधिक तरजीह मिलती है। ऐसी फिल्मों को सिनेमाघर में रिलीज करने के लिए लोग जल्दी आगे नहीं आते। इसके लिए उन्होंने फिल्म के निर्माताओं को धन्यवाद कहा।
'लापता लेडीज' को आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म ओटीटी पर भी मौजूद है।