क्या मीरा राजपूत का जिम लुक वीडियो फैंस के बीच 'मॉर्निंग ब्लूज' वाली अदा से छा गया?

Click to start listening
क्या मीरा राजपूत का जिम लुक वीडियो फैंस के बीच 'मॉर्निंग ब्लूज' वाली अदा से छा गया?

सारांश

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपने जिम लुक में एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी 'मॉर्निंग ब्लूज' वाली अदा ने फैंस का दिल जीत लिया है। जानिए उनके फिटनेस रूटीन और खूबसूरत त्वचा के राज़।

Key Takeaways

  • मीरा राजपूत का जिम लुक वीडियो वायरल हो गया है।
  • वह हल्दी का उपयोग कर अपनी त्वचा को निखारती हैं।
  • उनका परिवार के साथ समय बिताने का तरीका भी प्रेरणादायक है।

मुंबई, 16 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन वह अपने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के बीच अपनी उपस्थिति को बनाए रखती हैं। मंगलवार को उन्होंने एक वीडियो साझा किया।

मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह जिम में मिरर वीडियो बनाते हुए नजर आ रही हैं। उनके जिम लुक की बात करें तो वह एक आकर्षक जिम आउटफिट में थीं, जिससे फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि वह एक्सरसाइज के लिए गई हैं या लौट चुकी हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मॉर्निंग ब्लूज बाय।"

मीरा राजपूत अपने रोजमर्रा की जिंदगी की झलकियाँ साझा करती रहती हैं। चाहे वह फिटनेस, फैशन या परिवार के साथ समय बिताने की बात हो, वह हमेशा अपने फॉलोअर्स को प्रेरित करती हैं।

इससे पहले, मीरा ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि वह अपने चेहरे की फ्रेशनेस और ग्लोइंग त्वचा के लिए हल्दी का उपयोग करती हैं।

उन्होंने कहा कि वह हल्दी को बेसन, दही या गुलाब जल के साथ मिलाकर फेस पैक के रूप में लगाती हैं, जिससे उनके चेहरे पर निखार बना रहता है।

इसी तरह उन्होंने एक और 'डू इट योरसेल्फ' टिप साझा की। मीरा ने कहा कि एक चम्मच शहद में दो चुटकी हल्दी मिलाएं। अब इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे केवल 20 मिनट के लिए लगाकर रखने के बाद पानी से धो लें। इस नुस्खे से त्वचा हमेशा चमकदार बनी रहेगी।

गौरतलब है कि शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से 2015 में गुरुग्राम में शादी की थी। उस समय मीरा की उम्र मात्र 20 वर्ष थी। उनका विवाह अरेंज्ड था। शाहिद को मीरा पहली ही मुलाकात में भा गई थीं, लेकिन मीरा ने हां कहने में लगभग छह महीने का समय लिया। 2016 में इस जोड़े ने बेटी मिशा का स्वागत किया और इसके बाद 2018 में बेटे जैन का जन्म हुआ।

Point of View

बल्कि अपने फॉलोअर्स को भी प्रेरित करने का काम करती हैं। यह उनकी कहानी है, जो दर्शाती है कि कैसे एक आम सी महिला भी अपने जीवन को प्रेरणादायक बना सकती है।
NationPress
16/09/2025

Frequently Asked Questions

मीरा राजपूत का जिम लुक वीडियो कब पोस्ट किया गया?
यह वीडियो 16 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।
मीरा अपने चेहरे की चमक के लिए क्या उपयोग करती हैं?
वह हल्दी का उपयोग करती हैं, जिसे वह बेसन, दही या गुलाब जल के साथ मिलाकर फेस पैक बनाती हैं।
क्या मीरा ने अपने जिम लुक में कुछ खास कहा?
उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मॉर्निंग ब्लूज बाय।'