क्या शत्रुघ्न सिन्हा ने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादासाहब फाल्के पुरस्कार पर बधाई दी?

सारांश
Key Takeaways
- मोहनलाल को दादासाहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें बधाई दी है।
- यह पुरस्कार सिनेमा के विकास में उनके योगदान को मान्यता देता है।
- मोहनलाल ने कई भाषाओं में फिल्में की हैं।
- उनकी आगामी फिल्म दृश्यम-3 है।
नई दिल्ली, 23 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के प्रशंसकों के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि उन्हें 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में प्रतिष्ठित दादासाहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस समारोह का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जा रहा है, जहां बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई मशहूर सितारे मौजूद हैं। इस अवसर पर दिग्गज अभिनेता और मोहनलाल के करीबी दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें दिल से बधाई दी।
अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, "मलयालम सुपरस्टार, सबसे चर्चित व्यक्तित्व वाले फिल्मकार और मेरे बेहद करीबी दोस्त, महान मोहनलाल, को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर बधाई! आप इस पुरस्कार के सच्चे हकदार हैं। दशकों तक सिनेमा में आपके समर्पण और उत्कृष्टता ने हमें प्रेरित किया है। ईश्वर आपको आशीर्वाद दे! जय हिंद!" शत्रुघ्न ने इस पोस्ट के साथ मोहनलाल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं।
दादासाहब फाल्के पुरस्कार सिनेमा के विकास और योगदान के लिए दिया जाता है। इस बार मोहनलाल को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है, जिन्होंने मलयालम के साथ-साथ हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी शानदार कार्य किया है।
मोहनलाल को पहले भी कई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं, जैसे कि 2016 में फिल्म "मुंथिरी वल्लिका" के लिए स्पेशल ज्यूरी अवार्ड।
काम की बात करें तो दृश्यम-3 फिल्म की शूटिंग मोहनलाल ने 22 सितंबर से शुरू कर दी है, जबकि यह फिल्म अभी मलयालम में बनी है। इसके हिंदी संस्करण के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा।