क्या मोहित सूरी बिना अहान पांडे और अनीत पड्डा के 'सैय्यारा' बना पाते?

सारांश
Key Takeaways
- मोहित सूरी की फिल्म 'सैय्यारा' नई लव स्टोरी पर आधारित है।
- अहान पांडे और अनीत पड्डा को नई चेहरे के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
- फिल्म में भावनात्मक गहराई और परतें होंगी।
- युवाओं के लिए यह फिल्म एक नई उम्मीद का संचार करेगी।
- फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया गया है।
मुंबई, 8 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। फिल्म निर्माता मोहित सूरी अपनी आगामी फिल्म 'सैय्यारा' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बात से बहुत खुश हैं कि उन्हें इस फिल्म के लिए अहान पांडे और अनीत पड्डा मिले हैं।
मोहित सूरी ने अभिनेता अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा की सराहना करते हुए उन्हें बेहतरीन कलाकार बताया। निर्देशक ने कहा, "अगर मुझे अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे सक्षम एक्टर्स नहीं मिलते, तो मैं 'सैय्यारा' नहीं बनाता।"
सूरी ने बताया, "मैं कुछ अद्भुत बनाने की सोच रहा था, तभी मेरी मुलाकात यशराज फिल्म्स के निर्माताओं से हुई, जो अहान पांडे और अनीत पड्डा को फिल्म में कास्ट करने के लिए एक नई लव स्टोरी की तलाश में थे।"
मोहित ने साझा किया, "जब एक लव स्टोरी में नए कलाकार होते हैं, तो उनके अभिनय में कहानी की भावनात्मक गहराई और परतों को विश्वसनीय बनाना आवश्यक होता है, जिससे दर्शकों को लव स्टोरी प्रामाणिक लगे। कोई भी नए कलाकारों से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसी एक्टिंग की उम्मीदें नहीं करता, लेकिन उन्हें ऐसा होना चाहिए, जो स्क्रीन पर अपनी एक अलग पहचान बना सकें। मुझे ऐसे नए कलाकार नहीं मिले थे, जिनमें इस कहानी में अभिनय करने की काबिलियत हो, मुझे युवाओं में वह संवेदनशीलता नहीं दिखी और मैंने नए कलाकारों के साथ यह स्क्रिप्ट बनाने का विचार छोड़ दिया था।"
निर्देशक ने बताया, "किसी तरह, 'सैय्यारा' की लेखन प्रक्रिया में समय लगा और मैं यशराज फिल्म्स के निर्माताओं से मिला और फिर मैंने अहान और अनीत के ऑडिशन देखे। उसके बाद मैंने दोनों के अभिनय, बौद्धिक और भावनात्मक गहराई को समझने के लिए उनके साथ समय बिताने का निर्णय लिया।"
सूरी ने एक्टर्स के काम की तारीफ करते हुए बताया, "मैं अहान और अनीत के काम और उनकी शिद्दत को देखकर हैरान रह गया। आज के समय में नए एक्टर्स में काम के प्रति इतना समर्पण कम देखने को मिलता है। मेरे लिए नए कलाकारों के साथ लव स्टोरी बनाना ताजगी और नए अनुभव से भरा रहा। मुझे खुशी है कि ये दोनों मुझे मिले, क्योंकि मैंने यह कहानी वैसे ही बनाई है, जैसे मैं बनाना चाहता था।"
यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने बताया, "यशराज में लव स्टोरी बनाने की एक परंपरा रही है, जो लंबे समय से चली आ रही है। हम एक ऐसी लव स्टोरी बनाना चाहते थे जो आज के युवाओं से जुड़ी। यह फिल्म नए कलाकारों के साथ एक गहरी लव स्टोरी है जो बहुत लंबे समय से नहीं बनी थी।"
'सैय्यारा' 18 जुलाई को रिलीज होने वाली है।