क्या मुकेश त्रिपाठी ने रोनित रॉय की तारीफ में कहा- 'शानदार रहा अनुभव'?

सारांश
Key Takeaways
- मुकेश त्रिपाठी ने रोनित रॉय की प्रशंसा की।
- सेट पर माहौल को हल्का-फुल्का रखने की कला।
- काम को सीखने का अवसर मानना।
- टीवी और सिनेमा में रोंनित रॉय का योगदान।
- टीम और अन्य कलाकारों के प्रति उत्साह।
मुंबई, 27 जून (राष्ट्र प्रेस)। टीवी शो 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में अभिनेता मुकेश त्रिपाठी ने एक प्रभावशाली भूमिका निभाई है। शो में ‘शक्ति सिंह’ का किरदार निभाते हुए मुकेश ने अपने सह-कलाकार रोनित रॉय की सराहना की और उन्हें एक उत्कृष्ट कलाकार बताया।
मुकेश ने रोनित के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके साथ सेट पर काम करना अत्यंत आनंददायक है।
मुकेश ने कहा, "मेरे सभी दृश्य रोनित रॉय सर के साथ रहे हैं। वह न केवल मजेदार हैं, बल्कि एक प्रेरणा भी हैं।"
उन्होंने बताया कि रोनित सेट पर हल्का-फुल्का माहौल बनाए रखने के लिए मजाक करते हैं, जिससे कलाकारों को बिना किसी तनाव के अपनी कला प्रदर्शित करने में मदद मिलती है। मुकेश ने रोनित को टीवी और सिनेमा का ‘लीजेंड' बताते हुए कहा कि उनके साथ काम करना एक सौभाग्य है। उन्होंने शो की टीम और अन्य कलाकारों की भी तारीफ की और उनके साथ काम करने के प्रति उत्साहित दिखे।
मुकेश ने अपने काम के प्रति दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा कि वह हर प्रोजेक्ट को सीखने का अवसर मानते हैं। उन्होंने कहा, "मैं खुद का आलोचक हूं और अपनी गलतियों से सीखता हूं। मेरा मानना है कि प्रैक्टिस से परफेक्शन आता है, मैं तारीफों पर ध्यान नहीं देता, बल्कि मेहनत से आगे बढ़ता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं मंजिल की ओर अकेले चला था, लेकिन लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया।"
शो के एक और अभिनेता उर्वा सावलिया ने भी सेट के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा, "सेट पर हर दिन एक नया रोमांच होता है। रोनित रॉय सर मेरे लिए एक पावरहाउस की तरह हैं। उनसे, अनुजा मैम और पद्मिनी मैम से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वे सेट को घर जैसा बना देते हैं।"
मुकेश त्रिपाठी इससे पहले 'माय नेम इज खान', 'द अटैक ऑफ 26/11' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज 'द फाइनल कॉल' में काम कर चुके हैं। 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में उनके किरदार को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।