क्या नीना गुप्ता ने वैन में वापस जाने का मजेदार किस्सा साझा किया?

Click to start listening
क्या नीना गुप्ता ने वैन में वापस जाने का मजेदार किस्सा साझा किया?

सारांश

अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' के सेट पर एक मजेदार किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें वैन में वापस भेज दिया गया था, जबकि निर्देशक अनुराग बसु अपने नए विचार पर काम कर रहे थे। जानें इस दिलचस्प अनुभव के बारे में।

Key Takeaways

  • नीना गुप्ता की नई फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' का अनुभव
  • अनुराग बसु की रचनात्मकता और सहजता
  • फिल्म सेट पर मजेदार किस्से
  • सपने को सच करने का अनुभव
  • टी-सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस का सहयोग

मुंबई, 15 जून (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री नीना गुप्ता अपनी नई फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने सेट पर एक मजेदार किस्सा साझा किया। निर्देशक अनुराग बसु से जुड़े इस किस्से में उन्होंने बताया कि उन्हें वैन में वापस जाने के लिए कहा गया था।

यह नीना गुप्ता की पहली फिल्म है जिसमें वह निर्देशक अनुराग बसु के साथ काम कर रही हैं। नीना ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस को बताया कि एक बार जब वह शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचीं, तो उन्हें वापस अपनी वैन में भेज दिया गया।

नीना ने कहा, “प्रोडक्शन टीम ने हमें सेट पर बुलाया और जब हम पहुंचे तो कहा गया कि अभी समय लगेगा, आप लोग वैन में वापस जाइए। मैंने देखा कि अनुराग (दादा) सेट के एक कोने में बैठे हैं। मैंने पूछा, ‘दादा को क्या हुआ?’ असिस्टेंट ने बताया, ‘वह सोचना चाहते हैं।’ अचानक उन्हें कुछ नया विचार आया था।”

नीना ने हंसते हुए कहा कि अनुराग बहुत सहज और रचनात्मक हैं, उनके दिमाग में पूरी स्क्रिप्ट रहती है। वह अचानक से आए विचार को भी रिकॉर्ड कर लेते हैं।

उन्होंने बताया कि अनुराग सेट पर ही सीन में बदलाव कर देते हैं। अभिनेत्री ने बताया, “हमें डायलॉग्स दिए गए, हमने याद किए, एक-दो टेक हुए। फिर अचानक अनुराग बोले, ‘नीना, इसे अलग ढंग से करो। इसे ऐसे नहीं, ऐसे करके देखो।’ मैंने सोचा, ‘यह तो गजब का आइडिया है, मैंने क्यों नहीं सोचा?’”

नीना ने कहा कि अनुराग के साथ काम करना उनके लिए सपना सच होने जैसा है। जब अनुराग ने उन्हें बुलाया, तो नीना ने बिना कुछ पूछे हामी भर दी। उनके लिए यह अनुभव बेहद मजेदार रहा।

'मेट्रो... इन दिनों' को टी-सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु, और तानी बसु हैं। यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Point of View

NationPress
04/08/2025

Frequently Asked Questions

नीना गुप्ता किस फिल्म में काम कर रही हैं?
नीना गुप्ता फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में काम कर रही हैं।
फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' का निर्देशक कौन है?
फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं।
फिल्म कब रिलीज होगी?
यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
नीना गुप्ता का अनुभव कैसा रहा?
नीना गुप्ता ने बताया कि अनुराग बसु के साथ काम करना उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है।
फिल्म के निर्माता कौन हैं?
फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु हैं।