क्या मैं मम्मी-पापा की परफेक्ट चाइल्ड थी, लेकिन पति से मिलने के बाद जिंदगी बदल गई?
सारांश
Key Takeaways
- प्राजक्ता कोली का जीवन अनुभव उनके विकास को दर्शाता है।
- बचपन की परफेक्ट चाइल्ड से शादी के बाद का अनुभव बहुत कुछ सिखाता है।
- माता-पिता का समर्थन महत्वपूर्ण होता है।
- खुले विचारों के साथ जीवन जीना आवश्यक है।
मुंबई, 2 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्राजक्ता कोली आज फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बना रही हैं। उन्होंने राष्ट्र प्रेस को दिए इंटरव्यू में अपने बचपन और पहली बार मुसीबत में पड़ने के अनुभव साझा किए।
प्राजक्ता ने बताया, ''बचपन से लेकर कॉलेज के दिनों तक मेरा जीवन बहुत ही साधारण था। मैं पढ़ाई में बहुत अच्छी थी और मम्मी-पापा के लिए एक परफेक्ट चाइल्ड थी। इकलौती संतान होने के नाते मेरा उनके साथ रिश्ता दोस्ताना था। घर में हमेशा एक खुला माहौल था, इसलिए मैंने कभी भी अनुशासन नहीं तोड़ा। मेरे दोस्तों का दायरा भी सीमित था, सिर्फ दो-तीन करीबी दोस्त थे। मेरी जिंदगी में कभी कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं आया।''
उन्होंने आगे कहा, ''मैं कभी ज्यादा सामाजिक नहीं रही, न ही पार्टी करने में मेरी रुचि थी। स्कूल और कॉलेज के दिनों में मैं इतनी शांत रहती थी कि शायद ही कभी मुझे डांट का सामना करना पड़ा। घर और बाहर दोनों जगहों पर मैं नियमों का पालन करने वाली थी।''
प्राजक्ता ने कहा, ''लेकिन मेरी यह शांति तब टूट गई जब मैं एक लड़के से मिली, जिससे मैंने बाद में शादी की।''
मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, ''असल मुसीबतें तब शुरू हुईं, क्योंकि उसी लड़के ने मुझे पहली बार रात में बाहर जाना, दोस्तों के साथ पार्टी करना और थोड़ी-बहुत शराब पीना सिखाया। यह सब मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था, और इसी दौरान मुझे पहली बार मम्मी-पापा की डांट भी सुननी पड़ी।''
प्राजक्ता ने एक मजेदार किस्सा साझा करते हुए बताया कि एक बार वह रात को उसके साथ पार्टी से काफी देर से घर लौटीं और थोड़ी नशे में थीं। अगली सुबह जब वे उठीं, तो उन्हें डर था कि अब उन्हें डांट पड़ेगी। डरते-डरते मम्मी-पापा के पास गईं और कहा कि सॉरी, ऐसा दोबारा नहीं होगा। उनकी मां ने थोड़ी गुस्से से देखा, लेकिन पिता का रिएक्शन पूरी तरह अलग था।
प्राजक्ता के अनुसार, ''पिता ने मजाक में कहा कि 'ठीक है, दो बार और नशे में आ सकती हो, उसके बाद बात करेंगे।' यह सुनकर मैं हैरान भी हुईं और सहज भी। इसके बाद पिता ने हंसते हुए कहा कि उन्हें थोड़ा अच्छा लगा कि उनकी बेटी ने आखिरकार कुछ टीनएजर्स जैसा किया, जो उसने बचपन में कभी नहीं किया था।''
प्राजक्ता ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए यादगार और हास्यास्पद दोनों था। इससे उन्हें पता चला कि उनके माता-पिता हमेशा उनकी समझ से ज्यादा खुले विचारों वाले रहे हैं।
फिलहाल प्राजक्ता अपने नए शो 'सिंगल पापा' को लेकर चर्चा में हैं, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है।